स्वयंसेविकाओं ने सात दिवसीय शिविर के अनुभवों को किया साझा

अग्रवाल कॉलेज में एनएसएस शिविर का समापन

गंगापुर सिटी। स्थानीय अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के सातवें दिन राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों का सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया।
प्राचार्य डॉ. बृजेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि इसमें छात्राओं द्वारा इन सात दिवसों में की गई राष्ट्र सेवा, समाजसेवा व गोद लिए गांवों में जाकर ग्रामीणों को जो शिक्षा की अलख जगाई, स्वच्छता की जानकारी व सरकार द्वारा दी जा रही सरकारी योजनाओं के वारे में अवगत कराया, इनको स्वयं सेविकाओं ने अपने अनुभवों से साझा किया।
स्वयं सेविकाओं ने विभिन्न आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी गोपाल लाल बैरवा ने सप्तदिवसीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय सेवा योजना के ध्वजावतरण व राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ किया गया। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता (धर्मकांटा), महामंत्री पंकज कुमार गुप्ता (मंगलम), महाविद्यालय सचिव गंगाप्रसाद गुप्ता एडवोकेट आदि संस्थान पदाधिकारी एवं कायकारिणी सदस्य उपस्थित थे।