जयपुर । जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार को शहर के रामपुरिया इलाके में फायरिंग में एक महिला की मौत की सूचना है। बताया जा रहा है कि आरोपी गोल्डन कलर की कार में सवार होकर आए थे। जो फायरिंग कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पति रामलाल मीणा को हिरासत में लिया है। जो शराब पीने का आदी है। पत्नी के शराब पीने से टोकने पर आरोपी ने अपने दोस्तों से ही महिला की हत्या करवा दी। फिल्हाल आरोपी को पुछताछ के लिए थाने लाया गया है। वहीं गोली चलाने वाले युवकों की भी तलाश की जा रही है।