12 MAY 2021: सवाईमाधोपुर जिले की महत्वपूर्ण खबरें

जिला चिकित्सालय में स्वस्थ होने पर बुधवार को 17 एवं उप जिला अस्पताल गंगापुर में 12 मरीज घर के लिए हुए रवाना
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के नेतृत्व में जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा कोरोना मरीजों के समुचित उपचार के लिए लगातार चिकित्सकों द्वारा जुटकर पूरे सेवाभाव से कार्य किया जा रहा है। इसके सुखद परिणाम भी लगातार सामने आने लगे है। जिला चिकित्सालय सवाई माधोपुर में जहां सोमवार को 19 लोगों को स्वस्थ होने के बाद घर के लिए रवाना किया गया था। वहीं मंगलवार को 16 मरीजों ने अपने धैर्य, साहस एवं जज्बे के साथ चिकित्सकों की मेहनत को सफल बनाते हुए कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ होने पर घर भेजा गया। चिकित्सकों के हौंसले तथा सेवाभाव एवं लगातार जुटकर परिश्रम से मरीजों के उपचार करने की भावना से यहां आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। इसी कडी में बुधवार को भी जिला चिकित्सालय में दोपहर 2 बजे तक 17 मरीजों को स्वस्थ होने पर चिकित्सक पंकज मंगल, डॉ. शैलेष, डॉ. गौरव जैन, डॉ. विकास, डॉ. उमेश, डॉ. अकरम खान सहित अन्य चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल टीम ने डिस्चार्ज टिकट सौंपकर घर के लिए रवाना किया। इसी प्रकार उप जिला चिकित्सालय में बुधवार को स्वस्थ होने पर 12 मरीजों को डिस्चार्ज टिकट सोंपकर घर भेजा गया।
इनमें से कई लोग अस्पताल में आए तब किसी का ऑक्सीजन लेवल पचास, साठ या इससे भी कम था। ऐसे ही 17 लोगों को बुधवार को सामान्य चिकित्सालय में पूरे उपचार के बाद स्वस्थ होने पर घर के लिए डिस्चार्ज किया गया।
सामान्य चिकित्सालय के प्रवक्ता डॉ अंजनी मथुरिया ने बताया कि इन मरीजों ने हिम्मत नहीं हारी, हौंसला बनाए रखा तथा कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली। उन्होंने बताया कि सामान्य चिकित्सालय मंे प्रेम देवी को 8 मई को भर्ती किया गया था। ऑक्सीजन लेवल घटता बढता रहा। आज उनके हौंसले एवं चिकित्सकों की मेहनत से उन्हें स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। इसी प्रकार आदलवाडा के मुकेश पुत्र भजनलाल 38 वर्ष को 5 मई को भर्ती किया गया था। चिकित्सकों ने हौंसला बढाया, मनो चिकित्सक ने भी हिम्मत बढाई। चिकित्सकों की जी तोड मेहनत का परिणाम यह रहा कि मुकेश की स्थिति में सुधार हुआ। अब ऑक्सीजन लेवल नॉर्मल है। इनको स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। इसी प्रकार भंवर लाल, शंकर सिंह, नीमोद स्टेशन के सुरज्या, जडावता के अशोक, चौथ का बरवाडा के हंसराज को भी ऑक्सीजन लेवल कम होने तथा गंभीर स्थिति में भर्ती किया गया। बुधवार को ठीक होकर घर जाने वालांे की संख्या दोपहर दो बजे तक 17 रही। इसी प्रकार उप जिला चिकित्सालय गंगापुर में भी कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वाले 12 मरीजों को घर के लिए डिस्चार्ज किया गया। कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने चिकित्सकों की मेहनत एवं जज्बे की सराहना करते हुए इसी प्रकार चिकित्सकीय सेवाएं देकर जिले को कोरोनामुक्त बनाने की दिशा में कार्य करने का आग्रह किया है।

स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज टिकट प्राप्त करता भंवरलाल।

चिकित्सालयों में मरीजों को मिले समुचित उपचारः कलेक्टर
कलेक्टर द्वारा पल-पल की मॉनिटरिंग
सवाई माधोपुर।
जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन द्वार हर मोर्च पर डटकर मॉनिटरिंग करते हुए सतत प्रयास किए जा रहे है। कलेक्टर द्वारा जहां लोगों से गाइडलाइन एवं लॉकडाउन की पालना के लिए प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन की टीम लगाकर कार्रवाई करवाई जा रही है। वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों को चिकित्सालयों में समुचित उपचार मिले, ऑक्सीजन की सप्लाई निरंतर एवं निर्बाध बनी रहे, चिकित्सालयों में बेड की उपलब्धता रहे, दवाईयों एवं रेमडेसिविर सहित अन्य संसाधन उपलब्ध रखने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे है। कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सामान्य चिकित्सालय, उप जिला चिकित्सालय एवं सीएचसी, पीएचसी स्तर पर मरीजों को समुचित उपचार की सुविधा मिले। इसमें चिकित्साकर्मी किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें।
सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर में कोरोना वार्ड में अब 148 कुल बेड की व्यवस्था है। इसमे 141 पर ऑक्सीजन उपलब्ध है। 131 बेड पर पाइपलाइन एवं सिलंेडर से तथा 10 बेड पर कंसंट्रेटर से ऑक्सीजन की आपूर्ति है। बुधवार को दोपहर दो बजे तक अस्पताल प्रवक्ता डॉ. अंजनी मथुरिया के अनुसार 137 ऑक्सीजन बेड पर मरीज भर्ती थे। चार सामान्य बेड पर मरीज भर्ती थे। बुधवार को नए 22 मरीज भर्ती हुए। वहीं पुराने 17 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार जिला अस्पताल में 7 बेड मरीजों के लिए खाली थे। इसी प्रकार उप जिला चिकित्सालय गंगापुर में उपलब्ध 70 बेड में से 70 पर मरीज भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

डोर टू डोर सर्वे कर दवाईयांे का किट देती टीम।

अस्पताल में सफाई का अभियान चलाया गया: जिला चिकित्सालय में वार्डाे, गलियारों एवं गैलरी में कलेक्टर के निर्देश पर बुधवार को सफाई अभियान भी चलाया गया। नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव द्वारा टीम भेजकर सामान्य चिकित्सालय के सफाई कर्मचारियों के सहयोग एवं चिकित्साकर्मियों के निर्देशन में अस्पताल परिसर की सफाई की गई। साथ ही अस्पताल परिसर, गैलरियों को सोडियम हाइपो क्लोराइड के घोल के नगर परिषद द्वारा विसंक्रमित किया गया।
दो मोबाइल चिकित्सालय वैन की रवाना: ग्रामीण एवं दूरदराज के क्षेत्र में लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के लिए कलेक्टर के निर्देश पर बुधवार को सीएमएचओ द्वारा दो मोबाइल चिकित्सालय की वैन को गांवों के लिए रवाना किया गया। सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि मोबाइल वैन चिकित्सालय में चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी के साथ पर्याप्त दवाईयों की उपलब्धता है। मोबाइल वेन द्वारा मरीजों का उपचार करने के साथ संदिग्ध एवं आईएलआई के लक्षण वाले मरीजों की आरटीपीसीआर सैंपल भी लिए जाएंगे। सीएमएचओ ने बताया कि दो अन्य मोबाइल चिकित्सालय गुरूवार को ग्रामीण क्षेत्र के लिए रवाना किए जाएंगे।
ऑक्सीजन की समुचित उपलब्धता: जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में ऑक्सीजन के लिए सवाई माधोपुर जिला अस्पताल, गंगापुर उप जिला चिकित्सालय एवं रिया अस्पताल में ऑक्सीजन के प्लांट निर्बाध चल रहे है। इसी प्रकार सिलेंडरों के माध्यम से भी खाली होने पर तुरंत अलवर से रिफिल करवाकर मंगवाने की व्यवस्था की हुई है। उन्होंने बताया कि जिला एवं उप जिला अस्पताल में आक्सीजन कंसंट्रेटर की भी उपलब्धता हो गई है। जिला एवं उप जिला चिकित्सालय में कलेक्टर द्वारा विशेष प्रयास कर आर्ब्जर्वेशन रूम में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ अतिरिक्त बेड की व्यवस्था सुचारू होने से मरीज को अस्पताल में आते ही उपचार शुरू हो जाने से काफी राहत मिली है।
डोर टू डोर सर्वे एवं आईएलआई मरीजों को दवा किट का वितरणः जिले में एएनएम, बीएलओ एवं आशा सहयोगिनी की टीमें गठित कर डोर टू डोर सर्वे करवाया जा रहा है। सीएमएचओ ने बताया कि टीमों द्वारा आईएलआई के मरीजों को दवाईयों का किट भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।

सामान्य चिकित्सालय में अभियान के रूप में सफाई करते कार्मिक।

1027 सैंपल की हुई जांच, 225 पॉजिटिव आए
राहत की बात यह है कि पॉजिटिव से कई अधिक 317 रिकवर भी हुए
सवाई माधोपुर।
जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए टेस्टिंग, ट्रेसिंग एवं ट्रीटमेंट के लिए समुचित व्यवस्था एवं प्रयास किए जा रहे है। जिला कलेक्टर के प्रयासों से जिला अस्पताल की कोविड जांच लेब में तीन जांच मशीनें संचालित है। लाइसिस की अतिरिक्त मशीन भी स्थापित की गई है। इस प्रकार कोविड सेंपल की जांच की पैंडेन्सी शून्य कर दी गई है। बुधवार को जिले की लेब में 1027 सैंपल की जांच की गई। जिसमें से 225 कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए। पॉजिटिव की दर 21.91 प्रतिशत रही। राहत भरी बात यह रही कि बुधवार को पॉजिटिव से कई अधिक 317 संक्रमितों ने कोरोना को मात देकर रिकवरी दर्ज की। अब जिले में कोरोना एक्टिव संक्रमितों की संख्या 3102 है। जिले में बुधवार को रिपोर्ट के अनुसार दो डेथ भी दर्ज की गई।

गाइडलाइन की पालना के साथ राशन सामग्री का वितरण करें राशन डीलर
सवाई माधोपुर।
जिला रसद अधिकारी ने जिले के उचित मूल्य दुकानदारों को कोरोना गाइडलाइन की पालना एवं निर्देशों का पालन करते हुए राशन सामग्री के वितरण के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि शासन सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा वीसी के माध्यम दिए गए निर्देशों की पालना की जाए।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि कोविंड-19 महामारी के दौरान प्रदेश में महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लाकडाउन के दौरान उचित मूल्य दुकानदार कोरोना गाईडलाईन की शत-प्रतिशत पालना करते हुऐ राशन सामग्री का वितरण कार्य करना सुनिश्चित करें एवं उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा प्रतिदिन 25-25 राशनकार्डधारी लाभार्थियों की संख्या में लाभार्थियों को सुबह-शाम राशन सामग्री का वितरण किया जाए। जिले के सभी उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा पूरे माह निर्धारित अवधि में दुकान खुली रखी जावेगी एवं उचित मूल्य दुकान पर राशन सामग्री वितरण के समय सामाजिक दूरी बनाये रखने, मास्क पहनने एवं सैनेटाइजर का उपयोग करते हुए राशन सामग्री का वितरण कार्य किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि आमजन से जुड़े हुए खाद्य विभाग से संबंधित समस्त कार्मिकों, समस्त उचित मूल्य दुकानदारों, पेटोल पम्प एवं गैस एजेन्सी पर कार्य करने वाले लोगों एवं भारतीय खाद्य निगम तथा खरीद से जुड़े समस्त कार्मिकों का प्राथमिकता से वैक्सीनेशन करवाये जाने के संबंध में भी निर्देशों की पालना की बात कही है।

19 हजार 108 परिवारों का अपनी छत का सपना साकार,
कलेक्टर ने 3 हजार 965 अतिरिक्त घर जल्द से जल्द बनाने के दिए निर्देश
सवाई माधोपुर।
जिला परिषद के सीईओ रामस्वरूप चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में लंबित 3 हजार 965 घरों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश संबंधित विकास अधिकारियों को दिये हैं। जिला परिषद के सीईओ रामस्वरूप चौहान ने बताया कि गत 4 वर्ष में जिले में इस योजना में 23 हजार 73 पात्र परिवारों को आवास बनाने के लिये स्वीकृति दी गई। इनमें से 22 हजार 876 ने प्रथम, 21 हजार 312 ने द्वितीय तथा 18 हजार 752 ने तृतीय किश्त प्राप्त कर ली है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने विकास अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अपने घर से वंचित 3 हजार 965 परिवारों से सम्पर्क कर घरों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाये, अगर इनमें से कोई परिवार दूसरी जगह विस्थापन कर गया है तो उसकी जगह पात्रता सूची में पैन्डिंग परिवार का चयन कर स्वीकृति जारी की जाये। जो परिवार जानबूझ कर निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करवा रहे हैं, उनसे पहली और दूसरी किश्त की वसूली की कार्रवाही की जाये।
उल्लेखनीय है कि जिले में चौथ का बरवाड़ा में 2 हजार 73, खण्डार में 4 हजार 53, गंगापुर सिटी में 2 हजार 659, बामनवास में  3 हजार 126, बौंली 4 हजार 165 तथा सवाई माधोपुर में 3 हजार 32 परिवारांे को इस योजना में घर बनाने के लिये सहायता राशि आवंटित हुई है और इन सभी ने अपना घर बनाने का कार्य पूर्ण कर लिया है।

रेड अलर्ट पखवाडे मंे सेनेटाइजेशन एवं जागरूकता कार्य करवाए
सवाई माधोपुर।
कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जन जागरूकता एवं सतर्कता आवश्यक है। नगर परिषद द्वारा विभिन्न वार्डाे एवं मोहल्लों में सेनेटाईजेशन एवं जागरूकता के कार्य करवाए जा रहे है। आयुक्त रविन्द्र यादव ने बताया कि जिला प्रशासन एवं नगरपरिषद् के संयुक्त तत्वाधान में जन अनुशासन पखवाडा अभियान के तहत शहर के आदर्श नगर, खेरदा, हाउसिंग बोर्ड, आलनपुर सहित शहर के प्रमुख स्थानों एवं कंटेटमेंट जोन में सोडियम हाईपो क्लोराईड से छिडकाव किया गया।
नगरपरिषद् टीम के द्वारा लोगो को जागरूक करते हुए मास्क पहनने के लिए सख्ती से कार्यवाही की जा रही है तथा बिना मास्क घुमने वाले व्यक्तियों के विरूद्व चालान की कार्यवाही की गई। शहर में बिना मास्क पाये जाने पर 24 व्यक्तियों के व्यक्तिगत चालान काटकर राशि 2700 रूपये जुर्माने के वसूल किये गये। जन अनुशासन पखवाडे के तहत ऑटो रिक्शा, ऑटो टिपर के द्वारा उद्घोषणा के माध्यम से समझाईश, मुख्यमंत्री महोदय की अपील वाले पोस्टर वितरण एवं चस्पा, कोविड संक्रमित व्यक्तियों को इन्दिरा रसोई के माध्यम से निःशुल्क भोजन इत्यादि कार्य किये जा रहे
जन अनुशासन पखवाडे के तहत जनप्रतिनिधियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं, एनयूएलएम योजना में गठित स्वयं सहायता समुह की महिलाओं तथा स्काउट एवं गाईड आदि के माध्यम से आम जन को समझाईश तथा राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन की पालना हेतु सहयोग लिया जा रहा है।