12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम: क्रिएटिव साइंस एकेडमी के तीन विद्यार्थियों ने प्राप्त किए 100 प्रतिशत अंक

जेईई मेंस के बाद 12वीं बोर्ड परीक्षा में विज्ञान वर्ग के परिणाम में भी क्रिएटिव ने दिया गुणात्मक रूप से शहर में सर्वश्रेष्ठ परिणाम
गंगापुरसिटी।
जेईई मेंस के बाद अब सीनियर सैकण्डरी विज्ञान, वाणिज्य और कला वर्ग में भी क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 प्रतिशत परिणाम प्राप्त किया है। साथ ही क्रिएटिव साइंस एकेडमी के तीन विद्यार्थियों ने भी 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रिएटिव के नाम को सार्थक किया है। क्रिएटिव पब्लिक स्कूल में विज्ञान, वाणिज्य व कला संकाय में सफलता के बाद इस शैक्षणिक सत्र 2021 में कक्षा 11 व 12वीं आठ विषयों के विकल्प और प्रयोगशाला की सुविधा के साथ कृषि संकाय भी प्रारंभ किया गया है। कृषि संकाय में प्रवेश प्रारंभ है।
क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के निदेशक महेन्द्र शर्मा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से 12वीं के परिणाम में क्रिएटिव पब्लिक स्कूल का तीनों संकायों का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि क्रिएटिव साइंस एकेडमी की छात्रा ऋषिता अग्रवाल, छात्र चेतन व्यास व आशीष गुप्ता ने 12 वीं विज्ञान वर्ग में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय परिवार व गंगापुरसिटी को गौरवान्वित किया है। इन तीनों विद्यार्थियों ने जेईई मेंस 2021 में भी श्रेष्ठ परिणाम दिया था, जिसमें छात्रा ऋषिता अग्रवाल 99.33 परसेंटाइल के साथ गंगापुरसिटी में टॉपर रही थी। क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के सीनियर सैकंडरी विभाग के वाईस प्रिंसीपल नीरज मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष 12वीं बोर्ड परीक्षा विज्ञान वर्ग में 145 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 61 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक, 8 विद्यार्थियों ने 99 प्रतिशत से अधिक एवं 3 विद्यार्थियों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की है। विज्ञान वर्ग में छात्रा आकांक्षा सोनी ने 99.60 प्रतिशत, छात्र अमन बाटोदिया ने 99.40 प्रतिशत, छात्र आदित्य गर्ग, राघव कटारा व छात्रा सलोनी सिंघल ने संयुक्त रूप से 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

READ MORE: दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप: विमल गोधा अध्यक्ष व डॉ. मनोज जैन महामंत्री बने

वाणिज्य वर्ग में क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के छात्र तनिष्क कुमार सिंघल 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल स्तर पर टॉपर रहा है। वहीं छात्र सोमिल खंडेलवाल, अनुराग अग्रवाल एवं छात्रा मान्या गुप्ता ने संयुक्त रूप से 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित की है। वाणिज्य वर्ग के परीक्षा परिणाम में क्रिएटिव के 47 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक, 39 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक, 27 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक एवं 10 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक व एक विद्यार्थी ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। कला वर्ग मे क्रिएटिव के 25 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक,16 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक एवं 5 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है। वहीं छात्रा यास्मीन बानो ने 94.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित की है।