दो पारियों में 40 भट्टी पर 800 हलवाई बना रहे महाप्रसादी

जेसीबी और कंक्रीट मिक्सर का किया जा रहा उपयोग, 60 ट्रैक्टर सहित सैकडों कार्यकर्ता जुटे

भिंड। शिवमहापुराण कथा का आयोजन जिले के दंदरौआ धाम में आयोजित किया जा रहा है। कथा का श्रवण करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन महाप्रसादी का आयोजन किया जा रहा है। इस महाप्रसादी को बनाने के लिए चमचे और कढ़ाई की जगह जेसीबी और कंक्रीट मिक्सर का उपयोग किया जा रहा है। वहीं श्रद्धालुओं का आलम यह है कि 5000 की क्षमता वाले 5 मैदान में हजारों लोग भोजन प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं।

दरअसल दंदरौआ धाम पर सिय पिय मिलन महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव में इस बार शिव महापुराण कथा का आयोजन रखा गया है। 28 नवंबर से शुरु हुई शिव महापुराण की कथा 2 दिसंबर तक जारी रहेगी। भंडारा तैयार करने वाले हलवाई ने बताया कि भंडारा बनाने के लिए 800 हलवाइयों को लगाया गया है। इनमें से करीब 300 महिला हलवाई शामिल हैं। इसके अलावा 40 भट्टियां तैयार करवाई गई है और इन भट्टियों पर रात-दिन भोजन तैयार किया जा रहा है। 60 ट्रैक्टर सहित आसपास के सैकडों ग्रामीण और कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं।