अग्रवाल महिला सेवा समिति: विजेताओं का किया सम्मान

गंगापुर सिटी। अग्रवाल महिला सेवा समिति की ओर से अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। शिक्षक दिवस पर आधारित प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, जूनियर व सीनियर कैटेगरी की विचित्र वेशभूषा अभिनय के साथ जो गंगापुर सिटी में पहली बार हुई, जिसका रिजल्ट बहुत ही शानदार रहा। सभी अग्रवाल महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चौथी प्रतियोगिता सलाद सजाओ थी और पांचवी पति-पत्नी की मीठी नोक-झोंक बहुत ही फनी प्रतियोगिता आयोजित हुई। समस्त अग्रवाल महिलाओं को इसमें बहुत ही आनंद उठाया।
इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं का गुरुवार को सम्मान समारोह अग्रवाल धर्मशाला में किया गया। प्रतियोगिता की शुरूआत शिक्षक दिवस के अवसर पर पहली प्रतियोगिता शिक्षक दिवस पर भाषण प्रतियोगिता से हुई, जिसकी संयोजक महिला सेवा समिति रही। प्रतियोगिता की निर्णायक सुधा आर्य, मंजू आर्य एवं रजनी गुप्ता ने निभाई। प्रतियोगिता में प्रथम विजेता रचना मित्तल, द्वितीय लक्ष्मी गुप्ता और तृतीय विजेता मधु भंडारी रहीं।
दूसरी प्रतियोगिता विचित्र वेशभूषा के साथ अभिनय का आयोजन किया गया, जिसकी संयोजक पिंकी गुप्ता रही। प्रतियोगिता की निर्णायक डॉ. अंजू गुप्ता, डॉ. रविबाला एवं डॉ. दिव्या गुप्ता रही। प्रतियोगिता में प्रथम विजेता सुनीता, द्वितीय विजेता रचना मित्तल और तृतीय विजेता सुमन आर्य रही।
तीसरी प्रतियोगिता डांस प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें दो वर्ग थे जूनियर एवं सीनियर वर्ग। जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग प्रतियोगिता की संयोजक हेमलता अग्रवाल रही। प्रतियोगिता की निर्णायक निशा गुप्ता, मंजू गुप्ता एवं श्वेता गुप्ता थी। जूनियर वर्ग प्रतियोगिता में प्रथम विजेता इशिका भंडारी, द्वितीय विजेता पलक सिंघल और तृतीय विजेता आर्ना मित्तल रही। सीनियर वर्ग में प्रथम विजेता ज्योति तुलारा, द्वितीय विजेता नंदनी मित्तल एवं तृतीय विजेता पलक गुप्ता रही।