मतदाता दिवस पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई शपथ

मतदाता दिवस के अवसर पर अधिकारियों एवं कार्मिकों को कलेक्ट्रेट सभागार में शपथ दिलाते जिला निर्वाचन अधिकारी।

सवाई माधोपुर। ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र किशन ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस अवसर पर ई -ईपिक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एक क्लिक पर डिजिटल मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध है। इससे वोटर कार्ड के खोने का डर नहीं रहेगा तथा लोकसभा व विधानसभा चुनाव के समय वोटर को उसके मतदान केन्द्र की लोकेशन, भाग संख्या, मतदान दिनांक व समय की जानकारी उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए 31 जनवरी तक पुनरीक्षण कार्य के दौरान पंजीकृत मतदाओं को ई- ईपिक डाउनलोड करने होंगे। इसके बाद 1 फरवरी से सभी मतदाता अपना मोबाइल रजिस्टर कर ई ईपिक डाउनलोड कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज ही हैलो वोटर वेब रेडियो की लॉंचिंग की गई है। चुनाव आयोग की ओर से प्रसारित इस वेब रेडियो के माध्यम से मतदाताओं को ऑनलाइन नाम जुडवाने, मतदान का महत्व आदि जानकारी दी जायेगी। मतदाता दिवस शपथ के अवसर पर एडीएम डॉ सूरज सिंह नेगी, जिला परिषद के सीईओ आरएस चौहान सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

बिजली, पानी, चिकित्सा की समीक्षा बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर।
बिजली, पानी, चिकित्सा की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में कलेक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता से जिले में पेयजल व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने पानी की गुणवत्ता की जांच के संबंध में भी निर्देश दिए।
बैठक में बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता से बकाया कृषि कनेक्शन, घरेलू बिजली कनेक्शन की स्थिति तथा बिजली जीएसएस के कार्य, सेपरेट फीडर आदि से संबंधित कार्याे का समय पर पूरे करने के निर्देश दिए। कृषि के बकाया कनेक्शन एवं संसाधन उपलब्धता के संबंध मंे भी समीक्षा कर निर्देश दिए। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा के विद्यालयों में बकाया बिजली कनेक्शन करने के निर्देश भी दिए। बैठक में लहसोडा एवं कुनकटा कलां में 33 केवी सब स्टेशन के कार्य के संबंध में प्रगति समीक्षा कर निर्देश दिए। इसी प्रकार सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता से सडकों के कार्य के संबंध में समीक्षा कर निर्देश दिए।  बैठक में कलेक्टर ने गत दिनों एनएचएआई पर कार्य करते समय बिजली के पोल एवं तार टूटने के संबंध में विस्तार से जानकारी लेते हुए सम्बंधित क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल करने के संबंध में निर्देश दिए। इसी प्रकार हाइवे के बीच आने वाली बिजली लाइन के शिफ्टिंग के कार्य के संबंध में भी जानकारी ली।
बैठक में सीएमएचओ से कोविड-19 वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सा विभाग एवं महिला व बाल विकास विभाग के अधिकारियों से हैल्थ वर्कर्स के टीकाकरण को पूरा करवाने के साथ ही फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने सामान्य चिकित्सालय के पीएमएओ से मेडिकल कॉलेज के संबंध में हुई प्रगति की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने उप निदेशक कृषि विस्तार से किसानों की फसलों में हुए नुकसान के संबंध में फसल कटाई प्रयोग की जानकारी ली। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ सूरज सिंह नेगी, सीईओ जिला परिषद आरएस चौहान सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  
जल जीवन मिशन की बैठक आयोजित:- कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर ने पंचायत स्तर पर बनने वाली जल स्वच्छता समिति के गठन की जानकारी ली। जिले में 756 में से 632 समितियों का गठन हो चुका है। शेष समितियों के गठन तथा जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर को नल से पानी आपूर्ति की परियोजना के लिए बनाये गए प्लान के संबंध में जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने अधीक्षण अभियंता सीताराम मीना से योजनाओं को समय पर क्रियांवित करते हुए आमजन को लाभांवित करने के निर्देश दिए।

कृषि प्रसंस्करण नीति का प्रचार-प्रसार करें
सवाई माधोपुर।
राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति-2019 की जिला स्तरीय छानबीन समिति की बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। समिति के समक्ष पूंजी अनुदान की एक फाइल पेश की गई।
जिला कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी समिति सचिव एवं जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक को निर्देश दिये कि जिले के किसानों और उद्यमियों को इस पॉलिसी की विस्तार से जानकारी दें ताकि सरसों तेल, अमरूद, मसालों या अन्य कृषि उत्पादों की नई प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित हो जिससे रोजगार के नये अवसर उपलब्ध हो सकें।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US