घर-घर औषधि पौधा योजना: वन महोत्सव का आगाज, रोंपे पौधे

गंगापुरसिटी। घर-घर औषधि थीम पर रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वन महोत्सव का आगाज हुआ। ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के मैदान पर औषधि के १०१ पौधे लगाए गए। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी अनिल चौधरी ने पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने घर-घर औषधि पौधे योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी परिवारों को पौधे लगाने हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण के प्रति जागरूकता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जीवन में पर्यावरण का अधिक महत्व है। ऐसे में लोगों को विभिन्न स्मृतियों को यादगार बनाए रखने के लिए पौधरोपण करने के साथ उनका संरक्षण भी करना चाहिए। रेन्जर दीपक शर्मा ने योजना के क्रियान्वयन के बारे में बताया। साथ ही सम्बन्धित अधिकारी व कार्मिकों को आवंटित पौधशाला से पौधे लेकर वितरण करने को कहा। साथ ही दो रथ भी रवाना किए गए। इसके बाद उपखंड अधिकारी चौधरी सहित अन्य ने स्कूल मैदान में पौधरोपण किया। अरविन्द खंडेलवाल ने संचालन किया। इस मौके पर पंचायत प्रसार अधिकारी केदार गोयल, घनश्याम शर्मा, धर्मेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद थे।
स्वच्छता की शपथ दिलाई
नेहरू युवा केन्द्र की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में वृक्षारोपण व स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। उपखंड अधिकारी चौधरी के निर्देशन में स्वयंसेवकों के द्वारा पौधरोपण किया गया। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रिजुल गर्ग ने कहा कि प्रकृति के सौंदर्यकरण के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए व स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना चाहिए। 1 से 15 अगस्त तक स्वच्छता शपथ संगोष्ठी स्वच्छता जागरूकता जनसंपर्क प्रभात फेरी वृक्षारोपण चित्रकला प्रतियोगिता क्विज प्रतियोगिता स्वच्छ ग्राम अभियान प्लास्टिक मुक्त गांव व श्रमदान जैसे कार्यक्रम अहम होंगे। इस दौरान स्वामी विवेकानंद युवा मंडल अध्यक्ष नागेश कुमार शर्मा, जीतू मोतीपुरा, राजेश मोतीपुरा, नितेश सिंह जादौन, शैलेश गौतम, निरंजन योगी, वन विभाग के रेंजर दीपक शर्मा, केदार गोयल सहित शिक्षाविद्, नगर परिषद कर्मचारी आदि मौजूद थे।