जिले में मंगलवार को एक नए कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि

मीडिया बीफ्रिंग में जानकारी देते जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, उपस्थित अधिकारी एवं मीडिया कर्मी।

राहत: जिले में 19 कोरोना पॉजिटिव में से 13 रिकवरी के बाद डिस्चार्ज, जिले में अब तक लिए 3779 सैंपल, 3755 की जांच रिपोर्ट आई, 24 की जांच रिपोर्ट आनी शेष,
मीडिया लोगों के डर को भगाकर, मनोबल बढाने व जागरूकता के लिए सहयोग करें
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने मंगलवार को मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि जिले में कोरोना का प्रसार नहीं हो, इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग द्वारा आपसी समन्वय एवं लोगों के सहयोग से कोरोना से लडी जा रही लडाई में काफी हद तक सफलता भी मिली है। अब कोरोना के साथ ही अन्य आर्थिक गतिविधियों का संचालन करते हुए आगे बढने के लिए भी प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि ऐसे में सभी मिलकर लोगों में जागरूकता के साथ सावधानियां रखते हुए कोरोना से लडी जा रही लडाई को जीतने का संकल्प लेेकर कार्य करने की आवश्यकता है।
जिले में मंगलवार को गंगापुर क्षेत्र में एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में अब तक कोरोना के 19 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए है। राहत की बात यह है कि इनमें से 13 केस रिकवर होकर नेगेटिव हो जाने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। एक की मृत्यु हो गई, शेष 5 एक्टिव कोरोना मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
जिला कलेक्टर पहाडिया ने मीडिया से आग्रह किया कि लोगों में कोरोना के प्रति डर को भगाने, लोगों का मनोबल बढाने, जागरूक बनाने तथा आर्थिक गतिविधियों को रिवाईव करते हुए आगे बढने के लिए प्रेरित करने में सहयोग प्रदान करें।
कलेक्टर ने बताया कि जिले में अब तक 3779 सैंपल लिए गए, 3755 की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। 24 की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।
प्रवासियों की स्क्रीनिंग एवं जांच की पुख्ता व्यवस्था:- कलेक्टर पहाडिया ने बताया कि जिले में अन्य राज्यों से प्रवासियों के आने का क्रम जारी है। प्रवासियों के आने पर स्की्रनिंग एवं जांच की पुख्ता व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि लक्षण वालों की आवश्यक सैंपलिंग के साथ ही रेंडम सैंपलिंग करवाई जा रही है। इसी के साथ बाहर से आने वालों को होम/संस्थागत क्वारंटीन किया जाकर मॉनिटरिंग की जा रही है।
अन्य गतिविधियों को दिया जा रहा है बढावा:-
कलेक्टर ने मीडिया को बताया कि लोगों में कोरोना से छाई निराशा को दूर करने, मनोबल को बढाने तथा आजीविका को दिशा देने के लिए अन्य गतिविधियों को बढावा दिया गया है। राज्य सरकार निरंतर सहयोग दे रही है। रेहडी, दिहाडी मजदूर एवं जरूरतमंदों को 2500- 2500 रूपए की आर्थिक सहायता दी गई है। जिले में 60 हजार से अधिक श्रमिकों को नरेगा में रोजगार दिया गया है। इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा में शामिल एवं जिन्हें 25 सौ रूपए की सहायता मिली है, के अलावा अन्य जरूरतमंदों का एप एवं ई मित्र के माध्यम से सर्वे करवाया जा रहा है, ऐसे जरूरतमंदों को भी गेहूं, चावल आदि उपलब्ध करवाया जाएगा।
शर्ताे के साथ दी गई है अतिरिक्त छूटः- कलेक्टर पहाडिया ने बताया कि सार्वजनिक पार्क सुबह सात बजे से शाम पौने सात बजे तक खुले रखे जा सकते है (इसमें शर्ताे की पालना आवश्यक)। इसी प्रकार गुटखा, तंबाकू विक्रय से पाबंदी हटाई है, लेकिन इन उत्पादों के संबंध में पूर्व में किसी विशिष्ट अधिनियम यथा खाद्य सुरक्षा एवं मानक (विक्रय का प्रतिषेध और निर्बन्धन) विनियम, 2011 अथवा अन्य के द्वारा जारी किए गए आदेश/शर्ते यथावत रहेगी। अनमुत श्रेणी के उत्पाद का विक्रय केवल टेक अवे के लिए है, चूंकि शराब, पान गुटका, तंबाकू आदि के सार्वजनिक स्थान पर उपभोग पर प्रतिबंध लागू है। इसी प्रकार सार्वजनिक एवं कार्यस्थलों पर थूकना जुर्माने से दंडनीय होगा। इसी प्रकार सभी व्यक्तियों जिन्हें हाथगाडियां/कियोस्क/छोटी दुकानें जैसे खाद्य वस्तुएं ज्यूस, चाय, या अन्य वस्तुओं के विक्रय की अनुमति पहले से है, तथापि उन्हेें शर्ताे का पालन करना होगा। उनके द्वारा सफाई एवं स्वच्छता, कचरा निस्तारण के आवश्यक मानदंडों का संधारण, सोशल डिस्टेंसिंग व निर्धारित सुरक्षा सावधानियां रखना, ऐसी दुकानों में प्रवेश की अनुमति नहीं सहित अन्य शर्ताे की पालना करनी होगी। ये छूट कंटेनमेंट जोन में लागू नहीं होगी।
मीडिया ब्रीफिंग में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि लोगों में अवेयरनेस आई है। लोगों को जागरूक किया गया है। मास्क नहीं लगाने, सोशल डिस्टंेसिंग की पालना नहीं करने पर कार्रवाई भी की जा रही है। उन्होंने आग्रह किया कि लोग निर्देशों एवं प्रोटोकॉल का पालन करें। सभी सकारात्मक सोच के साथ कोरोना की लडाई में जीतने के लिए निर्देशों की पालना करनें। उन्होंने इस मौके पर मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग एवं जागरूकता पर जोर दिया। मीडिया ब्रीफिंग में पीएमओ डॉ. बी.एल.मीना ने जानकारियां साझा की। इस मौके पर मीडिया प्रतिनिधियों ने सवाल जवाब करते हुए अनुमत गतिविधियों, शिक्षा एवं प्रोटोकाल के संबंध में जानकारियां ली।