रेलकर्मियों को बोनस मिलने में नहीं हो देरी, इसे लेकर AIRF व WCREU ने रेलवे बोर्ड पर बनाया दबाव

गंगापुरसिटी। आल इंडिया रेलवेमैंस फेडरेशन (AIRF) व सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (WCREU) ने रेल कर्मचारियों को इस वर्ष दशहरा पर्व के दौरान समय पर उत्पादकता आधारित बोनस मिल सके और पिछले साल की तरह इसे देने में की गई अनावश्यक देरी ना हो, इसके लिए रेलवे बोर्ड पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि देश भर के रेल कर्मचारी अक्टूबर माह में दशहरा पर्व के पहले मिलने वाले बोनस के संबंध में फेडरेशन व यूनियन के पदाधिकारियों से जानकारी लेने लगे हैं। इस सम्बन्ध में एआईआरएफ के असिस्टेंट जनरल सेक्रेट्री व डबलूसीआरईयू के महामंत्री मुकेश गालव वित्तीय वर्ष 2020.21 के लिए रेलकर्मियों को उत्पादकता से जुड़े बोनस का भुगतान वित्तीय वर्ष 2020.21 के लिए रेलकर्मियों को उत्पादकता से जुड़े बोनस के भुगतान के मुद्दे पर एआईआरएफ के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा रेलवे बोर्ड में सभी स्तरों पर इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप सदस्य वित्त, अध्यक्ष और सीईओए, रेलवे बोर्ड और रेलमंत्री के अनुमोदन के बाद पीएलबी का मुद्दा् रेल मंत्री, वित्त मंत्रालय (डिपार्टमेंट आफ एक्सपेेंडीचर) भारत सरकार को प्रस्तुत किया गया है। गालव ने बताया कि फेडरेशन को पूरी उम्मीद है कि इस सम्बन्ध में प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी।