ताल, तलैया, एनीकट एवं अनजान पानी में जाने से बचे, कलेक्टर ने जिलेवासियों से की अपील

सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने तेज बरसात के बाद उपजे हालातों, नदी-नालो, ताल तलैया, एनीकट एवं झरनों में आए भारी जल प्रवाह के चलते  जिलावसियों से अपील की है कि बहुत ही ज्यादा जरूरी हो तो ही घर से निकले क्योंकि भारी जलभराव से पता नहीं चल पाता है कि रास्ते में कितना गहरा पानी है। छोटे बडे बांध के गेट कब खोलने पड जायें और कब किस क्षेत्र में जल प्रवाह बढ जाये, इसका सटीक अनुमान लगाना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि यह समय पिकनिक का नहीं है। पिकनिक के चक्कर में स्वयं, परिवार और दोस्तों का अमूल्य जीवन खतरे में न डालें। उल्लेखनीय है कि भारी बारिश के बाद चम्बल, बनास नदियों के तट, झरनों, नालों, एनीकट के पास बडी संख्या में लोगों के पिकनिक मनाने के लिये पहुंचने के समाचार मिले हैं।
त्रिनेत्र गणेश एवं अमरेश्वर में आमजन के प्रवेश पर लगाई रोक: कलेक्टर ने क्षेत्र में भारी वर्षा को देखते हुए त्रिनेत्र गणेश के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को गणेश धाम से आगे तथा अमरेश्वर में आमजन के प्रवेश को बंद कर दिया है। आम जन की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।