सवाईमाधोपुर जिले की महत्वपूर्ण खबरें…3 अगस्त, 2021

अधिकारियों को पूरी तत्परता से कार्य करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
जिले में अतिवृष्टि के चलते पल-पल के हालत पर कलेक्टर ने रखी नजर
सेना को भी अलर्ट किया
अधिकारी कर्मचारी आवश्यक रूप से मुख्यालय पर रहकर करें कार्य
सवाई माधोपुर।
जिले में गत दो दिन से चल रही भारी बरसात के मध्य नजर तालाबों, नदियों, नालों में पानी की भारी आवक आने, गांवों एवं शहर के निचले इलाकों के गली मोहल्लों में जल भराव होने की स्थिति में पानी निकासी की व्यवस्था करवाने सहित बांधों पर चादर चलने, कई स्थानों पर सडक मार्ग की पुलिया पर पानी आने से मार्ग अवरूद्ध होने की स्थिति में की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने जिले के आला अधिकारियों की बैठक लेकर स्थिति की समीक्षा की तथा हर स्थिति से निबटने के लिए पूरी तैयारी रखने, पूरी तत्परता से कार्य करने, जिन गांवों में निचले इलाकों के घरों में पानी घुसने का अंदेशा है, उन्हें खाली करवाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने, उनके लिए निवास,  खाने-पीने सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि जिले में पिछले 24 घंटे में जिले में रेकार्ड बरसात दर्ज की गई है। बैठक में कलेक्टर ने बांधों के गेज एवं पानी की आवक, जिन बांधों पर चादर चल रही है, वहां पानी निकास की स्थिति की समीक्षा की। कलेक्टर ने बताया कि इस संबंध में सेना से भी बात कर उन्हें भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। आवश्यकता पडी तो सेना को बुलाकर सहयोग लिया जाएगा।
देवपुरा बांध पर लगभग चार फीट चादर चलने एवं चितारा गांव के निचले क्षेत्र के घरों में पानी भरने पर प्रभावित घरों के लोगों को ऊंचाई वाले सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करवाने, उनके लिए खाने पीने की व्यवस्था के निर्देश दिए। इसी प्रकार अजीतपुरा गांव के तालाब में पानी के ओवरफ्लो से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर रखने, चिकित्सा एवं अन्य टीमें भिजवाकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने डीएसओ को निर्देश दिए किए जरूरत पडे तो प्रभावित लोगो को अनाज उपलब्ध करवाएं। आसपास के क्षेत्र से चिकित्सा टीम भी मौके पर पहुंचे। सभी पटवारी एवं गिरदावर सहित अधिकारी कर्मचारी मुख्यालय पर आवश्यक रूप से अलर्ट मोड रहे। निचले क्षेत्र जहां पानी भरने का अंदेशा है वहां अनाउन्स करवाकर लोगों को सतर्क भी किया जाए।
बरसात एवं बांधों के भराव की समीक्षा कर दिए निर्देशः कलेक्टर ने जिले में उपखंड एवं तहसील वाइज बरसात की स्थिति की समीक्षा की। साथ सिचाई एवं पंचायतों के बांध एवं तालाबों में पानी की आवक, नदी नालों में पानी की आवक के संबंध में समीक्षा की। जिन बांधों में चादर चल रही है, वहां अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं एवं संसाधनों को मुस्तैद रखने के निर्देश दिए।
चंबल-बनास एवं अन्य नदियों में पानी की आवक पर नजर: कलेक्टर ने अधिकारियों कहा से चंबल एवं बनास सहित अन्य नदियों एवं नालों में पानी की आवक पर कडी नजर रखें। उन्होंने पुराने अनुभवों को ध्यान में रखते हुए चंबल एवं बनास के केचमेंट एरिया में आने वाले गांवों में सतर्कता बरतने सहित आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को पल-पल की खबर उन्हें देने तथा पूरी तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
मोहल्लों में पानी भराव की सूचना मिलने पर तुरंत पहुंचे टीमें: कलेक्टर ने नगर परिषद क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में बरसात के कारण मोहल्लों में पानी भराव की सूचना मिलने पर तुरंत टीमों को पहुंचकर पानी निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला मुख्यालय के कई मोहल्लों में पानी भरने के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार विकास अधिकारी को गांवों में पंचायत के माध्यम से सभी व्यवस्थाएं करवाने के संबंध में निर्देश दिए।
अवरूद्ध मार्गाे को खुलवाने के प्रयास करें:- कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं अधिशासी अभियंता से बरसात के कारण पानी की आवक से अवरूद्ध हुए एवं क्षतिग्रस्त मार्ग को तुरंत खुलवाने के प्रयास करने के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि आठ पोइंट पर सडकों पर पानी आने से रास्ते अवरूद्ध हो गए है। इनमें चितारा-फलौदी मार्ग पर बांध के पानी की आवक हो रही है। इसी प्रकार बिलोपा, गलवा पुलिया पांवडेरा, गलवा पुलिया नाहरी, गलवा पुलिया सिरोही, सूरवाल खिलचीपुर लटिया, खंडार-तलावडा मार्ग पर सडक के ऊपर से पानी बह रहा है। कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी टीम को निगरानी रखने एवं लगातार कार्य करने के निर्देश दिए।
नियंत्रण कक्ष रहे सुचारू: कलेक्टर ने उपखंड अधिकारियों, सिचाई विभाग, नगर परिषद, एवं जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष को लगातार एक्टिव रखने तथा सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने नियंत्रण कक्ष के कार्मिकों को भी अलर्ट मोड पर रहकर कार्य करने पर जोर दिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह, एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, जिला परिषद सीईओ रामस्वरूप चौहान, एसडीएम रघुनाथ, नियंत्रण कक्ष प्रभारी अमर सिंह, सीपीओ बाबूलाल बैरवा, सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी नगर परिषद, आरयूआईडीपी, तहसीलदार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

READ MORE: Trending: पिता ने रानी को ऐसे बनाया हॉकी प्लेयर, टोक्यो ओलंपिक में रच डाला इतिहास

भारी बरसात के कारण दुर्घटना घटित न हो इसके लिए कई कोलोनियों एवं गांवों की बिजली आपूर्ति की गई बन्द
सवाई माधोपुर जिले में पिछले 4 दिन से हो रही भारी बारिश के कारण कॉलोनियों/गांवों में पानी भरने के कारण दुर्घटना घटित नहीं हो, इसके लिए एहतियातन कई गांव एवं कोलोनियों की बिजली सप्लाई बन्द की गई है।
जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि उपखंड सवाई माधोपुर अ प्रथम में मदीना कॉलोनी चकचैनपुरा, घुडासी रोड, जगदम्बापुरम, वर्षा विहार, पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास, एससीआई रणथम्भौर रोड़, मोती नगर, देलवार जी रोड, बापू नगर, लाल कुआ अम्बेडकर नगर, बम्बौरी आलनपुर, श्याम वाटिका के आगे तिलक नगर, आलनपुर तलाई एरिया, हरिजन बस्ती शहर, खण्डार तिराहा, गणेश जी कच्चा रास्ता, लटिया नाला के ऊपर का क्षेत्र में, इसी प्रकार उपखण्ड अ-द्वितीय सवाई माधोपुर में गोगोर, धनोली, शेरपुर (झरेटी नाले में पानी अधिक आने पर) तथा उपखण्ड खण्डार के लहसोडा, सवाई गंज, भैरूपुरा, अजीतपुरा, फलौदी, कुशालीपुरा, खानपुर, करमापुर, चितारा, रामपुरा, सेंवती, आकोदिया तथा चौथ का बरवाडा के महपुरा, खेडला एवं ऐकड़ा में तथा उपखण्ड वजीपुर के सेवा, छाण, जीवली, बिनेगा (ज्यादा बारिस होने के कारण सेवा जीएसएस परिसर में पानी भर जाने पर) बिजली सप्लाई बंद की गई है।

READ MORE: अग्रवाल शिक्षण संस्थान: तीसरी बार अध्यक्ष बने सुदर्शन मित्तल, महामंत्री बने हरिओम भगत

एसडीआरएफ की टीम ने भैंरूपुरा नाले में बहे दोनों बच्चों के शव बाहर निकाले, परिजनों को सौंपीे बच्चों की डेड बॉडी
भैंरूपुरा नाले में गत रात्रि को तेज बहाव के कारण एक कार बह गई थी। कार बहने पर कार में सवार तीन जने तो तैरकर बाहर आ गए, लेकिन उसमें बैठे दो बच्चे नहीं बच पाए। कार बहने की सूचना नियंत्रण कक्ष पर मिलने पर मंगलवार को सुबह साढे सात बजे एसडीआरएफ की टीम कंवरपाल के नेतृृत्व में 2 हेड कांस्टेबल एवं 15 कांस्टेबल के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने दो-तीन घंटे की मशक्कत के बाद मानसिंह गुर्जर(13 वर्ष) एवं रौनक गुर्जर (9 वर्ष) पुत्र पप्पूलाल गुर्जर के शव निकाले तथा पुलिस को सौंपे। पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिए।

READ MORE: Rajasthan Heavy Rain: भारी बारिश से बारां के 100 से ज्यादा गांव बने टापू, कोटा के कई इलाके हुए जलमग्न

जिले के कृषक 31 अगस्त तक करे आवेदन
आत्मा परियोजना अन्तर्गत वर्ष 2021-22 के लिए उत्कृष्ट कृषक को पुरूस्कार के लिए जिले के कृषकों से आवेदन प्राप्त करने की दिनांक को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा अमरसिंह ने उत्कृष्ट किसान पुरस्कार के लिए किसानों ने आवेदन भिजवाने का आग्रह किया है।

READ MORE: Tokyo Olympics 2020: कांस्य पदक के लिए टीम इंडिया का कहां होगा मैच, यहां जाने पूरी अपडेट

बीससूत्री कार्यक्रम की मासिक समीक्षा बैठक 13 अगस्त को
बीससूत्री कार्यक्रम द्वितीय स्तरीय समिति की मासिक समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में 13 अगस्त को सुबह साढ़े 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।
मुख्य आयोजना अधिकारी बाबूलाल बैरवा ने बताया कि बैठक में बीससूत्री कार्यक्रम के साथ-साथ राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति समीक्षा भी की जायेगी।