Ayodhya Ram Mandir: राजस्थान से अयोध्या के लिए 15 स्पेशल ट्रेन संचालित होंगी

Ayodhya Ram Mandir: फ्लाइट किराया 5100 रुपए से शुरू

जयपुर। अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा। ऐसे में अयोध्या देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। जहां अयोध्या को सजाने-संवारने का काम अंतिम चरण में है वहीं रेलवे ने भी अयोध्या तक यात्रियों की पहुंच सुलभ कराने के लिए राजस्थान से अयोध्या तक 15 स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से 15 से 25 जनवरी तक स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएंगी। यह ट्रेन जयपुर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा और बीकानेर से रवाना होंगी। कई ट्रेन ऐसी होंगी जो दो फेरे भी करेंगी। स्पेशल ट्रेनों में यात्रा के लिए रेलवे के अलग से नियम बने हुए हैं। इन नियमों के अनुसार स्पेशल ट्रेनों का किराया सामान्य श्रेणी की ट्रेनों से 30 फीसदी ज्यादा होता है। ऐसे में श्रद्धालुओं को थोड़ी जेब ढीली करनी पड़ेगी। 30 प्रतिशत एक्सट्रा किराया देकर वे आरामदायक सफर कर सकेंगे।

READ MORE: नागपुर में Congress Maharally 28 को, राहुल गांधी की न्याय यात्रा मकर संक्रांति से

राजस्थान से अयोध्या (Ayodhya Ram Mandir)संचालित होने वाली स्पेशल ट्रेनों की दो श्रेणियां बनाई गई है। पहली श्रेणी की ट्रेनें 15 से 25 जनवरी तक चलेंगी जबकि दूसरी श्रेणी की 7 स्पेशल ट्रेनें ऐसी होंगी जिनका संचालन अप्रैल तक किया जाएगा। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए संचालन की अवधि बढाई भी जा सकती है। स्पेशल ट्रेनों का किराया और संचालन समय रेलवे द्वारा जारी किया जाएगा। शेड्यूल तय होने के बाद श्रद्धालु आरक्षण करा सकेंगे।

Ayodhya Ram Mandir

श्रद्धालुओं की संख्या और ट्रेनों में भीड़ के मद्देनजर लोगों ने फ्लाइट की बुकिंग भी शुरू कर दी है। जयपुर से अयोध्या के बीच जल्द ही एक फ्लाइट शुरू होने वाली है । यह फ्लाइट जयपुर से दिल्ली होते हुए अयोध्या पहुंचेगी। फ्लाइट का संचालन भी 16 जनवरी से शुरू होगा। 16 से 18 जनवरी तक अयोध्या का टिकट बुक कराने वालों के लिए किराया 5191 से लेकर 7600 रुपए है। इसके बाद 19 से 22 जनवरी के बीच की बुकिंग पर 11 हजार रुपए किराया देना होगा।