30 को अयोध्या आएंगे पीएम, 15700 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे
अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या आएंगे और 15700 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। इसमें अयोध्या और आसपास के लिए 11000 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे
प्रधानमंत्री के आने से पूर्व शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे और हनुमानगढ़ी तथा राम जन्मभूमि में दर्शन-पूजन किया। योगी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन, श्रीराम एयरपोर्ट और जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि सीएम मोदी के रोड शो के रूट को भी देखेंगे।
ड्रोन कैमरे की मदद से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। डीएम नितीश कुमार ने बताया कि पीएम एयरपोर्ट, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के नए भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा 2180 करोड़ की लागत वाली ग्रीन फील्ड योजना की भी नींव रखेंगे। 1893 एकड़ में बसने वाली टाउनशिप की इस योजना को नव्य अयोध्या के नाम से जाना जाता है।
पीएम मोदी का सुबह 10.45 बजे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का शुभारंभ और जनसभा का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके बाद वे सड़क मार्ग से रामधाम के धर्मपथ और रामपथ पर रोड शो करेंगे। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से युक्त अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के नए भवन का का शुभारंभ और वंदे भारत और अमृत भारत दो ट्रेनों सहित अन्य ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर अयोध्या एयरपोर्ट से लेकर रिहर्सल किया गया। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट के गेट नंबर 3 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो निकलेगा।