राजस्थान के कई जिले शीतलहर की चपेट में, उत्तर भारत कोहरे के आगोश में

एयरपोर्ट पर लैंड करता विमान।

कई राज्यों में दृश्यता 25 मीटर रही जोधपुर, जैसलमेर और सीकर में बादल छाए

जयपुर/नई दिल्ली। राजस्थान में इन दिनों कोहरा और शीतलहर के चलते जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है। कई जिले शीतलहर की चपेट में हैं। वहीं देश के उत्तरी राज्य इन दिनों घने कोहरे के आगोश मेें है। हाडकंपाती सर्दी के बीच शीतलहर ठिठुरा रही है। कई राज्य ऐसे हैं जहां दृश्यता (विजिबिलिटी) 25 मीटर तक रही।

मौसम विभाग के अनुसार कोहरा दो-तीन दिन और रहने का अनुमान है। राजस्थान में माउंट आबू में पारा 2 डिग्री पर पहुंच गया। सुबह से ही बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, जोधपुर और जैसलमेर के कुछ इलाकों में हल्के बादल छाए रहे। टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, राजसमंद, कोटा, बूंदी के एरिया में सुबह कोहरा छाया। माउंट आबू में तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

राजस्थान में नए साल की शुरुआत में शीतलहर का दौर शुरू हो सकता है। केंद्रीय मौसम विभाग ने 5 से 11 जनवरी तक रेड अलर्ट जारी किया है। गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर, अलवर, जयपुर, दौसा, गंगापुर सिटी, धौलपुर और भरतपुर में भी शीतलहर चल सकती है।

कश्मीर में इन दिनों 40 दिन का चिल्लई-कलां (तापमान माइनस तक) चल रहा है। कड़ाके की ठंड के चलते डल झील सहित नलों में पानी भी जम जाता है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में ठंड और बढ़ेगी, साथ ही कोहरे के कारण दृश्यता (विजिबिलिटी) 10 से 30 मीटर तक रह सकती है।

वहीं राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा के कई हिस्सों में तापमान न्यूनतम 7 से 11 के बीच पहुंच गया है। अगले 2 दिन तक मौसम का यही हाल रहने का अनुमान हैा। 30 दिसंबर से 2 जनवरी 2024 के बीच उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में हल्की बारिश भी हो सकती है।