साइक्लोन मिचौंग: तमिलनाडू-आंध्रप्रदेश से टकराएगा

110 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी; चेन्नई में बारिश से 2 की मौत

बंगाल की खाड़ी से 2 दिसंबर को उठा साइक्लोन मिचौंग 5 दिसंबर को आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तट से टकरा सकता है। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार इस दौरान 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। मिचौंग तूफान 2023 में बंगाल की खाड़ी का चौथा और हिंद महासागर में बनने वाला छठा तूफान है। म्यांमार ने तूफान का नाम मिचौंग रखा है। मिचौंग का मतलब ताकत और लचीलापन होता है।
मौसम विभाग के अनुसार तूफान का असर उड़ीसा, तमिलनाडू और आंध्र प्रदेश में रहेगा। इन राज्यों में राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर की आपदा राहत टीमें तैनात की गई हैं। वहीं रेलवे ने अब तक 100 से अधिक ट्रेन निरस्त की हैं।
तमिलनाडु में सोमवार को जरूरी सेवाओं को छोड़कर सार्वजनिक छुट्टी घोषित कर दी गई। चेन्नई एयरपोर्ट पर पानी भरने की वजह से रनवे सोमवार रात 11 बजे तक बंद रखे गए। कनाथूर इलाके में दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया।
महाबलीपुरम बीच पर समुद्र का स्तर 5 फीट तक बढ़ गया।
तूफान मिचौंग मंगलवार को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और मछलीपट्टनम तट के बीच लैंडफॉल करेगा। इस दौरान हवा की गति 90-100 किमी प्रति घंटे से लेकर 110 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है।
सोमवार दोपहर तक इसके दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु तटों से होते हुए पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ समेत उत्तर भारत के कई शहरों में आने वाले दिनों में घना कोहरा रहने की आशंका है।