बड़ा फैसला: पहले टेस्ट में रोहित भी नहीं होंगे टीम इंडिया के कप्तान

पहले टेस्ट में रहाणे कप्तानी करते दिख सकते हैं। वहीं, दूसरे टेस्ट से विराट कोहली वापसी करेंगे और कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे। इसके अलावा चार रेगुलर खिलाड़ियों को भी टेस्ट सीरीज से आराम दिया जा सकता है।

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) न्यूजीलैंड सीरीज के लिए पहले टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं. कानपुर टेस्ट (Kanpur Test) के लिए विराट कोहली को आराम दिए जाने के बाद गुरुवार को यह फैसला लिया गया है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी पहला टेस्ट नहीं खेलने वाले हैं. पूरी सीरीज के वर्कलोड को कम करने के लिए रोहित शर्मा को आराम देने का फैसला किया गया है और अब अजिंक्य रहाणे इस मैच में भारत की कप्तानी करेंगे. गुरुवार को सेलेक्टरों की मीटिंग में इस बात पर फैसला लिया गया कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को पहले टेस्ट के लिए कप्तानी दी जाए.

पहले भी इस तरह की खबरें आ रही थीं कि पहले टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर को आराम दिया जा सकता है. एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार विराट कोहली के साथ चयनकर्ताओं ने काफी सोच-विचार किया कि विराट के आराम के दौरान पहले टेस्ट के लिए रोहित  शर्मा को आराम दिया जाए या नहीं. चर्चा इस बात पर भी हुई कि रोहित को पहला टेस्ट खिलाया जाए और इसके बाद दूसरे टेस्ट के लिए उनको आराम दे दिया जाए. 

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड (New Zealand) तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों के लिए भारत का दौरा करने आ रही है. दौरा 17 नंवबर से शुरू होकर 7 दिसंबर तक चलेगा. पहले तीन टी20 जयपुर, रांची और कोलकाता में खेले जाएंगे. दो टेस्ट मैचों के लिए कानपुर और मुंबई को चुना गया है. 

सीरीज का शेड्यूल
टी-20 सीरीज की शुरुआत 17 नवंबर से होगी। पहला मैच जयपुर, दूसरा मैच 19 नवंबर को रांची और आखिरी मैच 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। वहीं, टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 नवंबर से होगी। पहला टेस्ट कानपुर में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा टेस्ट तीन दिसंबर से सात दिसंबर के बीच मुंबई में होगा। 

रोहित पर भी है काफी वर्कलोड
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली को पूरी टी-20 सीरीज से आराम मिलने के बाद पहले टेस्ट से भी आराम देने पर विचार किया जा रहा है। ऐसे में पहले रोहित शर्मा को कप्तान बनाने की बात चल रही थी, लेकिन उन पर भी वर्कलोड के कारण अब अजिंक्य रहाणे को ही कप्तानी सौंपी जाएगी। रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं।