भाजपा सदस्य हेमन्त शर्मा के नेतृत्व में हुआ स्वागत कार्यक्रम
गंगापुर सिटी। भाजपा सदस्य हेमंत कुमार शर्मा के नेतृत्व में करौली रोड़ स्थित गोपाल वाटिका में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ तथा समाज संगठनों के सदस्यों के साथ पूर्व भाजपा सरकार में रहे मंत्री जितेंद्र गोठवाल का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर तथा उनके पहली बार गंगापुर सिटी आने पर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि हाल ही में राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा जेपी नड्डा द्वारा कांग्रेस सरकार के विरोध में नहीं सहेगा राजस्थान कार्यक्रम लॉन्च किया है। भाजपा की इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचने का काम हम सबको मिलकर करना है। स्वागत करने वालों में राजस्थान सर्व ब्राह्मण महासभा के तहसील अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के भानु पारीक, सुरेश चंद शर्मा, विजेंद्र जैसावत, देवेंद्र पाल, खेमराज सिंह चौहान सहित अनेक लोग उपस्थित थे।