-सावन मास में शिव आराधना में लीन है
श्रद्धालु सावन के माह में शिव आराधना का अति महत्व है। ऐसे में इन दिनों गंगापुर सिटी के मंदिरों में शिवालयों में शिव भक्त आराधना में लीन नजर आ रहे हैं। सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों में शिव भक्तों की खासी भीड़ नजर आई। इस दौरान बम-बम भोले के जयकारे सुनाई दिए। बालाजी चौक मंदिर स्थित शिवालयों में शिव आराधना के लिए महिला-पुरुषों का सुबह से ही पहुंचना शुरू हो गया। इसी प्रकार महिदास बालाजी मंदिर स्थित शिवालय में शिव भक्तों की भीड़ नजर आई। श्रद्धालुओं ने शिवजी का जलाभिषेक किया। साथ ही भगवान शिव पर पुष्प व विल्व पत्र अर्पित किए। शहर के अन्य मंदिरों में भी भगवान शिव की पूजा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।