-पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में बड़ी उदेई के शिव मंदिर में आयोजन
गंगापुरसिटी विधानसभा क्षेत्र में खुशहाली की कामना को लेकर भाजपा ग्रामीण मंडल की ओर से सावन मास के दूसरे सोमवार को बड़ी उदेई में हनुमान मंदिर स्थित शिव मंदिर में रूद्धाभिषेक किया गया। पंडित सुनील शास्त्री के सानिध्य में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के साथ भाजपा पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और रूद्ध पाठ किया। इस अवसर पर ओउम नम: शिवाय के मन्त्रोच्चारण के साथ भगवान शिव का ध्यान किया गया। इस अवसर पर सभापति शिवरतन अग्रवाल, पूर्व सरपंच दयाराम मीना टोकसी, मंडल संयोजक शिवचरण मीना, महेन्द्र मीना, रामेश्वर खारवाल, सीताराम सिसोदिया, रामभरोसी वैष्णव, हरकेश महूकलां आदि ने विल्व पत्र चढ़ा कर शिव आराधना की। पूर्व विधायक गुर्जर ने बताया कि शिव ही सत्य है और सत्य ही शिव है। गौरतलब है कि भाजपा की ओर से करीब 15 वर्षों से क्षेत्र में सुख-समृद्धि की कामना को लेकर सावन माह के प्रत्येक सोमवार को इस प्रकार का आयोजन किया जाता है।