वरिष्ठ भाजपा नेताओं द्वारा प्रदेश कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार पूर्ण नीतियों पर जमकर लगाए आरोप

भाजपा ने गंगापुरसिटी में ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान का किया आगाज

गंगापुर सिटी। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी गंगापुर सिटी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के पंचायत समिति स्थित गांधी पार्क में एकत्रित होकर प्रदेश कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में महिला विरोधी नीतियों, युवा विरोधी नीतियों, बिगड़ती कानून व्यवस्थाएं, बिजली आपूर्ति की बिगड़ती व्यवस्था, रीट प्रकरण में विशेष घोटाला, आपराधिक प्रवृत्तियों में राजस्थान का अव्वल होना सहित अनेक मामलों को लेकर नहीं सहेगा राजस्थान अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हर वर्ग के साथ छलावा पूर्ण नीति व कानून की इतनी बिगड़ती हुई व्यवस्था में आमजन किसी प्रकार से सुरक्षित नहीं है। इसी के साथ उन्होंने जलदाय विभाग को घेरते हुए अमृत योजना के मामले में पाइप लाइन को हटाने का गंभीर आरोप लगाया और उन्होंने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि गांव-गांव में पहुंचकर नहीं सहेगा राजस्थान अभियान को आमजन का अभियान बनाने का संकल्प लें और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार का सूपड़ा साफ करने का कार्य करें।

भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित ने कहा कि संपूर्ण जिले में ही नहीं संपूर्ण प्रदेश में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में आए दिन व्यापारी वर्ग लूटपाट का शिकार हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकार ने जिन-जिन प्रकार के वादों को जनता से किया उन पर बिल्कुल भी खरा उतरने का काम नहीं किया और आगामी विधानसभा चुनावों में निश्चित रूप से आमजन इन बातों को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी को बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाने का अवसर प्रदान करेगी। कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिला उपाध्यक्ष रामसिंह खटाना, पूर्व सभापति हरिप्रसाद बोहरा, कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट नवीन शर्मा, प्रधान मंजू गुर्जर, सभापति शिवरतन अग्रवाल, पूर्व उपसभापति दीपक सिंघल, जगदीश गिरी सहित अनेक वरिष्ठ भाजपा नेताओं द्वारा अपने सम्बोधन में कांग्रेस सरकार की नीतियों को लेकर उसे घेरने का कार्य किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला मीडिया प्रभारी विनोद अटल द्वारा किया गया।

मंडल महामंत्री मिथलेश व्यास ने बताया कि इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गिरधारी सोनी, पुखराज सलेमपुर, करौली विधानसभा प्रभारी जमना लाल वैष्णव, उपसभापति वीरेंद्र पुजारी, महेंद्र दीक्षित, गोपाल धामोनिया, भरोसी वैष्णव, सूरजमल जाट, प्रदीप सरकार, राजेश मावई, धनसिंह मावई, कमलेश महावर, गोविंद गुप्ता, रघुनाथ फौजी, शिवदयाल जोशी, योगेंद्र जैमिनी, पंडित मोहन आचार्य, नरेश दुबे, गोपाल शर्मा पार्षद, डॉ अमर सिंह, बबलू हरिजन, शिवहरी, विकास ठेकला, चिरंजी लोधा आदि उपस्थित रहे।