नई दिल्ली। उत्तराखंड में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। हरिद्वार के रुड़की स्थित लहबोली गांव में सानवी ईंट-भटटा की दीवार मंगलवार सुबह गिर गई जिससे वहां काम कर रहे कई मजदूर मलबे में दब गए। मलबे में दबने से 6 मजदूरों की मृत्यु हो गई जबकि कई घायल हो गए जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। अब तक छह शव बरामद किए जा चुके है। फिलहाल जेसीबी से मलबा हटाया रहा है। एसपी देहात सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे है।
जानकारी के अनुसार हादसा सुबह ईंट पकाने के लिए चिमनी में ईंट भरने के दौरान हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र डोभाल सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी बचाव कार्यों की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस को सुबह करीब साढ़े 8 बजे सूचना मिली कि मंगलौर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत लहबोली गांव में एक ईंट-भट्टा की दीवार गिर गई है। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही जबकि एक अन्य की अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत की पुष्टि हुई है। जबकि 6 अन्य घायल हुए हैं। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। घायल हुए 6 मजदूरों में तीन लहबोली, एक मुजफ्फरनगर तथा एक स्थानीय गांव निवासी है। राहत और बचाव कार्य जारी है, स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।