विकसित भारत संकल्प यात्रा: कई ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित

गंगापुर सिटी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को उपखण्ड की खानपुर बड़ौदा, जाट बड़ौदा, बामनवास उपखण्ड की बैराडा व बाढ़ मोहनपुर, नादौती उपखण्ड की मेढ़े का पुरा व रलावता, टोडाभीम उपखण्ड की महमदपुर व देवलोन ग्राम पंचायतों में शिविरों आयोजित किए गए।

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का लोग स्वागत कर रहे हैं और शिविर में उत्साह से भाग ले रहे हैं। विकास अधिकारी अनीता मीना ने बताया कि शिविरों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत जन जागरुकता और जनसहभागिता के माध्यम से अंतिम पंक्ति के वंचित वर्ग तक लाभ पहुंचाया जा रहा है।

इस अवसर पर धरती कहे पुकार के का नाट्य मंचन एवं स्वच्छता गीत का लोक कलाकारों द्वारा गायन किया गया। वहीं भारत को विश्व के विकसित राष्ट्रों में अग्रणी राष्ट्र के तौर पर शुमार करने में जिलेवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विकसित भारत संकल्प की शपथ भी दिलाई गई।

कार्यक्रम के दौरान संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, संबंधित उपखण्ड के उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, लोक कलाकार एवं लाभार्थी उपस्थित रहे। 27 दिसंबर को यहां लगेंगे शिविर नोडल अधिकारी ने बताया कि 27 दिसंबर को गंगापुर सिटी उपखंड की हीरापुर व नारायणपुर टटवाड़ा, बामनवास उपखंड की कोयला व सितोड़, नादौती उपखंड की तालचिड़ा व बाड़ा, टोडाभीम उपखंड की मूडिया व जगदीशपुरा ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित किए जाएंगे।