Hindustan Scouts and Guides
Hindustan Scouts and Guides: हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय गंगापुर सिटी के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय फ्लॉक लीडर बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शिविर ध्वजावतरण व राष्ट्रगान के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
जिला स्काउट सचिव राजेश आचार्य ने बताया कि हिन्दुस्तान स्काउट गाइड जिला मुख्यालय गंगापुर सिटी के तत्वावधान में 19 दिसंबर से फ्लॉक लीडर बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भगवती पैलेस, उदेई मोड़ गंगापुर सिटी में किया गया, जिसमें अग्रवाल महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गंगापुर सिटी की डी.एल.एड. कोर्स में अध्यनरत छात्राध्यापिकाओं ने सहभागिता कर सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया।
Hindustan Scouts and Guides
शिविर के दौरान छात्राध्यापिकाओं ने प्रारम्भिक शिक्षा के विद्यालयों में स्काउटिंग की कब बुलबुल गतिविधियों का संचालन, नेतृत्व के गुण, ग्रुप डिस्कर्शन, विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन व संचालन, प्राथमिक उपचार,रोगी को उपलब्ध संसाधनों से ही विभिन्न प्रकार के स्ट्रेचर बनाकर ले जाने, दिशा ज्ञान के तरीके, खोज के परम्परागत चिह्न, शिविर कला, विभिन्न प्रकार के गैजट्स बनाना, पिट्स बनाकर कचरे का निस्तारण करना, चूल्हा बनाकर भोजन बनाने की विधि, कबाड़ से जुगाड़ करके उपयोगी सामग्री का निर्माण करना, लेआउट के साथ-साथ अनुशासन, व्यवस्थित दिनचर्या, स्काउट गाइड प्रतिज्ञा व नियमों की जानकारी, हाइक व हाइक रिपोर्ट तैयार करना, समय पालन, विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक खेल एवं जीवन जीने की विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
READ MORE: Ayodhya Ram Mandir: सांसद और विधायक तीन माह में ढाई करोड लोगों को अयोध्या पहुंचाएंगे
रात्रि को शिविर ज्वाल कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें संभागियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई जिसमें देशभक्ति एवं भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई दी।
शिविर के दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने रणथम्भौर एवं राजीव गांधी संग्रहालय का भ्रमण किया जिसमें प्रकृति के संरक्षण की जानकारियां प्राप्त की।
शिविर के दौरान राज्य मुख्यालय आयुक्त (प्रशिक्षण) घनश्याम लाल शर्मा, पूर्व जिला कमिश्नर राधेश्याम मीणा, जिला अध्यक्ष अनुज कुमार शर्मा, जिला सचिव राजेश आचार्य आदि के द्वारा शिविर का अवलोकन कर सम्भागियों को शिविर में सीखी गई विधाओं को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
Hindustan Scouts and Guides
शिविर का संचालन सहायक राज्य संगठन आयुक्त भरतपुर संभाग भरत लाल प्रजापत के द्वारा सुभाष चन्द शर्मा जिला ऑर्गेनाइजर (स्का.), श्रीमती कल्पना शर्मा जिला प्रभारी (गा.) करौली, सुश्री पूजा कुमावत, मधुसूदन शर्मा आदि प्रशिक्षक एवं महाविद्यालय व्याख्याता पवन कुमार जिन्दल, श्रीमती विनीता मित्तल, श्रीमती प्रियंका गर्ग, श्रीमती वर्षारानी शर्मा आदि के सहयोग से किया गया।