कांग्रेस राज में 33 से 50 जिले हुए, सुजानगढ़, मालपुरा और कुचामन सिटी का नोटिफिकेशन अटका
जयपुर। राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में प्रदेश में 17 नए जिले बनाए गए थे। 17 मार्च को घोषित किए गए जिलों का नोटिफिकेशन 4 अगस्त 2023 को जारी कर दिया गया लेकिन विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले घोषित सुजानगढ़, मालपुरा और कुचामन सिटी जिले का अलग नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ। ऐसे में प्रदेश में सत्ता बदलने के बाद भजनलाल सरकार नए जिलों के गठन की समीक्षा करेगी।
गहलोत सरकार के दौरान भले ही जिलों की 33 संख्या बढ़कर 50 हो गई हो लेकिन विधानसभा चुनाव पुराने जिला प्रशासन के अनुसार हुआ। नए जिलों में जिला कलेक्टर और एसपी सहित अन्य अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। ऐसे में भजनलाल सरकार को सभी विभागों के जिला कार्यालय खोलने के लिए नए जिलों का रिव्यू किया जाना तय है। लोकसभा चुनाव से पहले सभी विभाग के कार्यालय अस्तित्व में लाए जाने का प्रयास किया जाएगा।
नवगठित 17 जिलों की 52 विधानसभा सीटों में भाजपा का प्रदर्शन मिला-जुला रहा। हाल ही हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 52 में से 30 सीटों पर जीत दर्ज की। 22 सीटों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस ने 20 सीटों पर चुनाव जीता जबकि 2 सीटें अन्य के खातों में गई। भाजपा ने कोटपूतली बहरोड़ में 4, जोधपुर ग्रामीण में 4, जयपुर ग्रामीण, डींग और ब्यावर में 3-3, शाहपुरा, फलौदी और नीमकाथाना में 2-2 जबकि दूदू, डीडवाना कुचामन, खैरथल तिजारा, केकड़ी और सलूंबर में 1-1 सीटों पर जीत दर्ज की।
उधर कांग्रेस ने जयपुर ग्रामीण की 5, डीडवाना कुचामन और गंगापुर सिटी में 3-3, खैरथल तिजारा, अनूपगढ़ और नीम का थाना में 2-2 जबकि जोधपुर ग्रामीण, बालोतरा और सांचौर में 1-1 सीटों पर जीत दर्ज की।