शिविरों का हुआ आगाज, पट्टा मिलने सहित हुए कई कार्य

-विधायक ने नागरिकों से की लाभ उठाने की अपील
गंगापुरसिटी।
राज्य सरकार की ओर से शनिवार को प्रशासन गांवों के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान की शुरूआत की गई। विधायक रामकेश मीना ने ग्राम पंचायत टोकसी में प्रशासन गांवों के संग और नगर परिषद सभागार में प्रशासन शहरों के संग अभियान का शुभारंभ किया गया। टोकसी में विधायक मीना ने शिविर में उपस्थित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों से शिविर में नागरिकों को प्रदान की जाने वाली उनके विभागों से सम्बन्धित सेवाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली, शिविर प्रभारी व उपखंड अधिकारी अनिल चौधरी , प्रधान मंजू गुर्जर, टोकसी सरपंच नर्बदा देवी आदि मौजूद थे। इस मौके पर विधायक मीना ने ग्रामीणों से शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। साथ ही लाभार्थियों को ग्राम पंचायत की ओर से जारी 51 पट्टे प्रदान किए। जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

READ MORE: REET EXAM को रद्द करें सरकार, धांधली नहीं करेंगे बर्दाश्त

ई मित्र संचालक राजेन्द्र मीना के शिविर में उपस्थित नहीं होने पर उपखंड अधिकारी की ओर से कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। इसी प्रकार नगर परिषद में विधायक मीना ने प्रशासन शहरों के संग अभियान का आरंभ किया। आयुक्त दीपक चौहान ने रासज्य सरकार की गाइड लाइन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में सभी विभागों के कार्य एक ही प्रांगण में सम्पादित होंगे। विधायक मीना ने कहा कि शिविर में राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कार्य कर जनता को राहत प्रदान करें। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उन्हें अथवा प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराने को कहा। शिविर के दौरान आम नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। पट्टा, निर्माण स्वीकृति, नियमन आदि कार्य में मास्टर प्लान का ध्यान रखे। इस अवसर पर विधायक मीना व सभापति शिवरतन अग्रवाल ने 40 पट््रटे, 3 निर्माण स्वीकृति, 9 पट्टे हस्तांतरण, 84 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्र लाभार्थियों को प्रदान किए। इस मौके पर पार्षद, नागरिक गण व नगर परिषद स्टाफ मौजूद था।