REET EXAM को रद्द करें सरकार, धांधली नहीं करेंगे बर्दाश्त

-बेरोजगार युवा संघर्ष समिति का धरना
गंगापुरसिटी।
रीट परीक्षा 20212 में धांधली का आरोप लगा कर शनिवार को बेरोजगार युवा संघर्ष समिति की ओर से मिनी सचिवालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भाजयुमो सहित अन्य संगठनों की ओर से आयोजित प्रदर्शन के दौरान रीट परीक्षा में पेपर लीक के मामले को लेकर परीक्षा रद्द करने, शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की गई। इस बारे में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी प्रस्तुत किया गया।

READ MORE: सत्य और अहिंसा के साथ देश सेवा का दिया संदेश, बापू व शास्त्रीजी की जयन्ती मनाई

इस मौके पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर कहा कि सरकार और उनके मंत्री भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं। रीट में धांधली से युवा और परीक्षाओं का भविष्य अंधकार में हो गया है। रीट भर्ती परीक्षा में धांधली करने वालों ने गंगापुरसिटी का शर्मसार किया है। जिन पर परीक्षा की जिम्मेदारी थी, वे ही धांधली में संलिप्त पाए गए हैं। उन्होंने शिक्षा मंत्री से त्याग पत्र देने, परीक्षा का रद्द करने व ामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की। साथ ही मांग नहीं माने जाने पर 5 अक्टूबर को वृहद् स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक सीताराम गुर्जर ने बताया कि जयपुर में एबीवीपी के कार्यकर्ता रीट व एसआई भर्ती में धांधली के विरोध में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार लाठी चार्ज कर दमन कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी कार्यकर्ता संघर्ष करने में पीछे नहीं रहेंगे। युवा मोर्चा के नागेश शर्मा ने बताया कि रीट के एग्जाम को युवाओं के साथ कुठराघात किया गया है। इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी आसाराम कटारिया, भूपेंद्र गुर्जर, नगर सह मंत्री जॉन बैरागी, नगर सह मंत्री अंकित जोशी, रवि शर्मा, दीपांशु शर्मा, दिलकुश कटारिया, तरुण पंडित, रवि गुर्जर आदि मौजूद थे।