कोरोना संकट: पेयजल व दूध आपूर्ति में हो सुधार, केमिस्ट दुकानें भी खोली जाए- सिंघल

गंगापुर सिटी। गंगापुर सिटी में धारा 144 (जीरो मोबिलिटी) लगने के बाद से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने अपने स्तर पर किस तरह की तैयारी की है लेकिन आमजन को आवश्यक सामान की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
प्रशासन की ओर से सोमवार को जारी आदेश के अनुसार किसी प्रकार की आवश्यक सामग्री की आपूर्ति नहीं हुई। आदेशों के अनुसार लगाए कार्मिकों ने अपनी अहम भूमिका अदा नहीं की। साथ ही आपूर्ति करने वाले दुकानदारों ने भी ठीक ढंग से भूमिका नहीं निभाई।
मंगलवार को सुबह हुई दूध आपूर्ति ने तो धारा 144 का खुला उल्लंघन किया, जो नहीं होना चाहिए था।
नगर परिषद उपसभापति दीपक सिंहल ने शहर में प्रशासन से आमजन की मूलभूत आवश्यकता को बदस्तूर जारी रखने की मांग की है। सिंहल ने बताया कि दवा विक्रेता के लिए मात्र दो फर्म को ही अधिकृत किया है, जो पूरे शहर के लिए पर्याप्त नहीं है। प्रशासन को चाहिए कि वह पूरे क्षेत्र में कम से कम दो दर्जन दुकानों को दवा बेचने के लिए अधिकृत करें, जिससे आमजन नियमित चलने वाली दवाईयों को खरीद सके। साथ ही उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की बिगड़ती व्यवस्था को सुधारने की मांग की है। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त दीपक चौहान को तुरन्त प्रभाव से खराब पड़ी बोरिंगों को ठेकेदार के माध्यम से सही कराने के लिए कहा है। जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता रामकेश मीना से गर्मी के बढऩे से पानी की मांग बढ़ रही है। नलों में पानी की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो रही है, जिसे सही करने की मांग की है। साथ ही टेंकर से जलापूर्ति की भी मांग की है। सिंघल ने बताया कि मंगलवार को दूध की घर-घर सप्लाई नहीं होने से भी आमजन पूरी तरह त्रस्त रहा।
परिषद उपसभापति सिंघल ने उपजिला कलक्टर विजेन्द्र मीना से दवा की दुकानों को खोलने, पेयजल आपूर्ति करने व दूध की सप्लाई करने की मांग की है।