विधायक कोष से ग्राम पंचायतों में बंटवाई रसद सामग्री

गंगापुर सिटी। विधायक रामकेश मीना के विधायक कोष से बांटी जा रही रसद सामग्री के दौरान ग्राम पंचायत उदेई खुर्द, महानन्दपुर ड्योडा, पीलौदा, बगलाई, शिवाला, रेण्डायल गुर्जर, भालपुर, मोहचा, अहमदपुर, आस्ट्रोली एवं उदेई कलां में रसद सामग्री की किट जिसमें 5 किलो प्रति व्यक्ति गेहूं, दाल, चावल, मसाले, तेल, साबुन, चाय-चीनी का वितरण तपती दोपहर में पात्र एवं जरूरतमन्दों लोगों को किया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराते हुए रसद सामग्री की किट का वितरण किया गया। प्रशासन द्वारा बनाई गई ग्राम विकास समिति जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक, पटवारी, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत के सरपंच, वार्ड पंच आदि के द्वारा तैयार की गई गरीब, असहाय, मजदूर, जरूरतमन्द एवं पात्र व्यक्तियों की सूची के अनुसार रसद सामग्री का वितरण किया गया। जिस व्यक्ति का नाम खाद्य सुरक्षा योजना में नहीं है, बीपीएल, एपीएल या अन्य सरकारी सहायता से वंचित लोगों को इस सूची मे शामिल किया गया है।
साथ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष रामराज काड़ा, तहसीलदार ज्ञानचन्द जैमन, वजीरपुर तहसीलदार महेन्द्र मीना, विकास अधिकारी विक्रमसिंह गुर्जर, पीलौदा एस.एच.ओ. राकेश कुमार, ए.ई.एन बिजली विभाग कुन्जीलाल मीना, वजीरपुर ए.ई.एन. सत्यनारायण मीना, वैद्य कालूराम मीना, समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच, पटवारी, सचिव, ग्राम विकास कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।