उपखंड अधिकारियों, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं ब्लॉक सीएमएचओ को कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से दिए निर्देश
सवाई माधोपुर। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए नो मास्क-नो एंट्री तथा गाइडलाइन की पालना सख्ती से करवाई जाए। प्रोटोकॉल एवं गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए चालान काटने तथा प्रतिष्ठान सीज करने की कार्रवाई की जाए। ये निर्देश जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने वीसी के माध्यम से सभी उपखंड अधिकारियों, तहसीलदार, विकास अधिकारी, ब्लॉक सीएमएचओ को शुक्रवार की शाम को दिए।
कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से उपखंड अधिकारियो एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में कोरोना के संक्रमण का प्रसार हो रहा है। इसके बावजूद लोग लापरवाही कर रहे है। बाजार में नो मास्क-नो एंट्री, सोशल डिस्टेसिंग की पालना कढाई से नहीं हो रही है। ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ सकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्रोटोकॉल की पालना के लिए सख्ती करने तथा प्रतिदिन की गई कार्रवाई की रिपोर्ट जिला मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष पर भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एडवाईजरी एवं प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले संस्थान एवं व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि धार्मिक, सामाजिक, विवाह समारोह एवं अन्य कार्यक्रम एसओपी की पालना के अनुसार हो तथा अनुमत संख्या से अधिक लोग एकत्र नहीं हो।
यह भी पढ़ें: Covid 19 के बीच दिल्ली में भी लगेगा लॉकडाउन? केजरीवाल सरकार का बड़ा बयान
टीकाकरण के लिए लोगों को करें मोबलाइज
कलेक्टर ने उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी मशीनरी के साथ ही विद्यालयों के शिक्षक, अभिभावक तथा जन प्रतिनिधियों के माध्यम से 45 वर्ष से अधिक के लोगों को कोविड-19 के टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया जाए। लोगों में टीके के प्रति भ्रांति एवं भ्रम नहीं रहे, इसके लिए लोगों को जागरूक करें। कार्मिकों को टारगेट देकर टीकाकरण के लिए प्रति अधिक से अधिक लोगों को मोबलाइज करवाएं। सरपंच, पंच एवं अन्य जन प्रतिनिधियों के माध्यम से लोगों को टीकाकरण करवाने के प्रेरित करें तथा टीका लगवाएं।
समर्थन मूल्य खरीद में किसानों को नहीं हो परेशानी
कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि समर्थन मूल्य पर की जा रही रबी की फसल की खरीद में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। खरीद केन्द्र पर छाया, पानी, तुलाई तथा खरीदे गए अनाज को सुरक्षित रखवाने की व्यवस्था हो। रजिस्ट्रेशन में किसानों को परेशानी नहीं हो। अतिरिक्त चार्ज वाले पटवार मंडलों के किसानों से अंडरटेकिंग के आधार पर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। किसानों को गत रबी की गिरदावरी रिपोर्ट की नकल तहसील से प्राप्त करने में असुविधा नहीं होनी चाहिए। सभी व्यवस्थाएं दुरस्त एवं माकूल हो, ताकि किसान को समर्थन मूल्य पर फसल बेचने में परेशानी का सामना नहीं करना पडे। वीसी मंे अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ सूरज सिंह नेगी, जिला परिषद सीईओ रामस्वरूप चौहान, सीपीओ बाबूलाल बैरवा सहित एडीएम गंगापुर, समस्त उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, ब्लॉक सीएमएचओ मौजूद थे।
खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US