सवाई माधोपुर। कोरोना वायरस की दूसरी लहर में तेजी से बढते संक्रमण व मृत्युदर को रोकने के लिए जन जागरूकता आवश्यक है।
नगर परिषद सभापति विमल चंद महावर एवं आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि कोरोना के संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा संक्रमण की चेन को तोडने के लिए कोरोना गाईड लाईन जारी कर स्थानीय प्रशासन के माध्यम से शहर में सेनेटाईजेशन, जन जागरूकता अभियान, गाइडलाइन उल्ल्ंाघन पर जुर्माना वसूली सहित महत्वूर्ण गतिविधियां की जा रही है।
नगर परिषद सभापति विमल चंद महावर तथा नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव ने बताया कि सवाई माधोपुर शहरी क्षेत्र के आमजन को जागरूक करने के लिए नगरपरिषद् की टीम के द्वारा प्रातःकाल घर घर कचरा संग्रहण में लगे ऑटो टिपर में जिगंल टोन बजाकर व रिक्शा व ई-रिक्शा के माध्यम से कोरोना समझाईश की अपील की जा रही है। शहर के अलग अलग स्थान राजबाग, गुलाब बाग, आलनपुर, राजकीय चिकित्सालय, बजरिया, टोंक बस स्टेण्ड, खेरदा, रणथम्भौर रोड़, सब्जी मंडी सहित मुख्य स्थानो पर मुख्यमंत्री महोदय के अपील के पोस्टर तथा मास्क विहीन व्यक्तियों को निःशुल्क मास्क वितरित किये गये तथा कोरोना गाईड लाईन का उल्लघंन करने वाले 7 व्यक्तियों पर एक हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।
कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा गली मोहल्लों को विसंक्रमित करने के लिए सम्पूर्ण शहर में सोडियम हाईपो क्लोराईड का छिडकाव नियमित रूप से किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अनावश्यक घर से बाहर नही निकलें, मास्क आवश्यक रूप से पहनें, साबुन/हैंड सेनेटाईजर से हाथों को बार बार सेनेटाईजर करें। राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन का आवश्यक रूप से पालना करें।