कोरोना का कहर: 438 की मौत, संक्रमितों की संख्या हुई 12 हजार 968

लॉकडाउन के फेज-2 के दूसरे दिन तक देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब 438 हो गई है। महाराष्ट्र के पुणे में पिछले 24 घंटे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हुई। इसके साथ राज्य में मरने वालों की संख्या 190 हो गई है। उधर, गुजरात में संक्रमण से तीन मरीज की जान गई।
कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 हजार 968 हो गई है। आज 447 मामले सामने आए हैं। इनमें महाराष्ट्र में 165, गुजरात में 105, मध्यप्रदेश मे 42, कर्नाटक में 34, राजस्थान में 28, तमिलनाडु में 25, उत्तरप्रदेश में 19, पश्चिम बंगाल में 18, हरियाणा में 9, जबकि बिहार में 2 मरीज मिले हैं। ये आंकड़े कोविड१९इण्डिया.ओआरजी और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं।
केंदीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार को देश में 12 हजार 759 संक्रमित हैं। इनमें से 10 हजार 824 का इलाज चल रहा है। 1 हजार 514 लोग ठीक हुए हैं और 420 की मौत हुई है।
27 जिलों में मिल सकती है राहत
कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में देश के 27 जिलों से बड़ी खुशखबरी आई है। ये जिले 17 अलग-अलग राज्यों में हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि इन 17 राज्यों के 27 जिलों में पिछले 14 दिनों से किसी भी नए व्यक्ति को कोविड-19 बीमारी नहीं हुई है। कोरोना पर डेली प्रेस ब्रीफिंग के दौरान अग्रवाल ने एक और अच्छी बात बताई कि 325 जिलों में अब तक कोरोना का कोई भी केस नहीं आया है। यानी, अगर 27 जिलों की स्थिति यूं ही नियंत्रण में रही तो अब तक कोरोना मुक्त 325 और इन 27 जिलों को मिलाकर कुल 352 जिलों में 20 अप्रैल से लॉकडाउन से कुछ हद तक राहत दी जा सकती है।