Corona Warriors: गंगापुर सिटी। भाजपा (BJP) सेवा ही संगठन अभियान के तहत भाजपा एवं अपोलो कंपनी के द्वारा संयुक्त रुप से कोरोना वॉरियर्स की महत्वपूर्ण धुरी स्वच्छकारों का सम्मान किया गया।
पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के मुख्य अतिथ्य एवं नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में नगर परिषद द्वितीय नृसिंह कॉलोनी जोन के कार्यरत सफाईकर्मियों का आश्रय स्थल स्थित कार्यालय पर अपोलो कंपनी एवं स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा टी-शर्ट एवं मास्क देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक ने सफाईकर्मियों के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे अपने आप को सुरक्षित रखते हुए शहर को स्वच्छ रखते हैं। इस मौके पर सफाईकर्मियों द्वारा शहर की स्वच्छ रखने एवं कोरोना को हराने ने की शपथ ली गई। कार्यक्रम में 72 स्वच्छकारों का सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल महामंत्री मिथलेश व्यास, पार्षद रवि गोठवाल, कमलेश महावर, गोपाल धमोनिया, अपोलो कंपनी के मैनेजर गोपाल गर्ग उपस्थित थे।