महात्मा गांधी दर्शन समिति की पहल
गंगापुर सिटी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल कोई भूखा ना सोए को ध्यान में रखते हुए एवं महात्मा गांधी दर्शन समिति जिला सह संयोजक विनोद जैन के निर्देशानुसार आज महात्मा गांधी दर्शन समिति गंगापुर सिटी के संयोजक विकास जैन एवं सह संयोजक राजकुमार मिश्रा के द्वारा गंगापुर सिटी के विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोविड-19 से बचाव से संबंधित प्रमुख बातों को ध्यान में रखते हुए बनाए गए पोस्टर का विमोचन कराया गया।
मिनी सचिवालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा एवं पुलिस उप अधीक्षक किशोरीलाल के द्वारा, राजकीय चिकित्सालय में पीएमओ दिनेश गुप्ता के द्वारा, गंगापुर सिटी थाना में थानाधिकारी दिग्विजय सिंह, उदेई मोड़ चौकी इंचार्ज योगेंद्र एवं उदेई मोड़ थाना अधिकारी जगदीश भारद्वाज के द्वारा कराया गया।
पोस्टर के माध्यम से महात्मा गांधी दर्शन समिति के संयोजक विकास जैन ने आम जनता से अपील की है कि मुंह पर मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना, अनावश्यक रूप से घर से बाहर न जाना, दिन में संभव हो सके उतनी बार साबुन से हाथ धोना और हैंड सेनीटाइजर का प्रयोग करना, भीड़भाड़ वाले इलाके से दूर रहना, खांसी-जुखाम होने पर चिकित्सीय सलाह लेना, किसी भी प्रकार के संक्रमण को छिपाना नहीं, आपकी जागरूकता ही बचाव है। सभी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा महात्मा गांधी दर्शन समिति के द्वारा किए गए जनसेवा के कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही आम जनता से अपील की कि सचेत रहें, घर पर रहें, सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें।