शादी में नहीं मिली गर्म रोटी, हलवाई पर डाला खौलता तेल

उत्तरप्रदेश के बदायूं जिले में शादी की रंगत उस वक्त फीकी पड़ गई जब दूल्हे के चाचा व उसके साथियों ने हलवाई से गर्म रोटी मांगी। हलवाई का कसूर यह रहा कि उसने कहा कि साहब तंदूर बुझाया जा चुका है। इस पर दूल्हे का चाचा व उसके दोस्तों ने आपा खो दिया और हलवाई के ऊपर गर्म तेल उड़ेलकर उसे झुलसा दिया।

पुलिस के अनुसार गंभीर रूप से झुलसे हलवाई राजेश को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार चल रहा है। घटना 29 नवंबर को बदायूं जिले के मूसाझाग थाना क्षेत्र में पन्नालाल की बेटी की शादी में दूल्हे के चाचा इंद्रपाल पाली व कुछ अन्य लोगों के साथ खाना खाने बैठने के दौरान हुई थी। थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।