गंगापुरसिटी। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के तत्वाधान में बुधवार को दिगंबर जैन मंदिर में नसियाजी परिसर में श्रावणी तीज पर लहरिया महोत्सव आयोजित किया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण किया गया। नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल की धर्मपत्नी रेखा अग्रवाल व समाजसेविका डॉ. सरिता बंसल के मुख्यातिथ्य में मोनिका जैन के निर्देशन व नीरा गंगवाल, दीप्ति जैन व निशा पांड्या के द्वारा कार्यक्रम संचालित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा णमोकार मंत्र की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। महिलाओं ने सावन के गीतों पर घूमर नृत्य, एकल नृत्य एवं सामूहिक नृत्य कर सबका मन मोह लिया। विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महिलाओं में झूला झूलने की चकरी पर झूलने की होड़ लग गई। मीडिया प्रभारी नरेंद्र जैन ने बताया कि प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। लहरिया क्वीन का खिताब नितिका जैन ने जीता। कैटवॉक, हाउजी, बॉल थ्रो, 1 मिनट प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को ग्रुप पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
प्रांगण में रोंपे पोधे
सोशल ग्रुप की ओर से नसियाजी प्रांगण में पौधरोपण किया गया। ग्रुप अध्यक्ष विमल जैन गोधा, महामंत्री डॉ. मनोज जैन, कोषाध्यक्ष कृष्णकुमार जैन, प्रवीण जैन, मनोज जैन, देवेंद्र पांड्या, सुभाष सोगानी, धर्मेंद्र पांडया, नरेंद्र नृपत्या, आलोक, चांदमल जैन, अंजू जैन, डॉक्टर सुलेखा जैन, शकुंतला जैन, सुनीता कठूमर, मोनिका जैन, शशि जैन, विद्या जैन, माया जैन, ममता पांड्या, मधु पांडया, प्रीति जैन आदि ने जैन धर्म के २४वें तीर्थंकर के नाम पर पौधरोपण किया।