डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी-जीवन परिचय पर डाला प्रकाश

-लोकसभा सांसद पी.पी. चौधरी थे मुख्य वक्ता
गंगापुरसिटी
. भाजपा सवाईमाधोपुर की ओर से तृतीय ई-प्रशिक्षण वर्चुअल कार्यक्रम में गंगापुर सिटी भाजपा पदाधिकारियों ने प्रशिक्षणार्थी के रूप में भाग लिया। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी-जीवन परिचय व विचार विषय पर प्रथम प्रस्तावना सत्र के दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष डॉ भरत मथुरिया के द्वारा विषय की सामान्य जानकारी दी गई। अगले सत्र में ई-प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य वक्ता लोकसभा सांसद पी.पी. चौधरी ने अपने उद्बोधन में डॉ. मुखर्जी को भारतीय जनसंघ का संस्थापक सदस्य बताया। साथ ही उन्हें भारत देश की एकता, अखण्डता के लिए एक देश, दो विधान, दो निशान का विरोध करते हुए सम्पूर्ण जीवन का बलिदान करने वाला बताया। उन्होंने वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी को डॉ. मुखर्जी के अखण्डता-एकता के सपने को अमलीजामा पहनाने के लिए देश के संविधान में धारा 370 में संशोधन कर जम्मू-कश्मीर को सशक्त भारतीय राज्य की ओर अग्रसर करने के लिए आभार जताया। कार्यक्रम का ऑनलाइन संचालन सवाई माधोपुर नगर परिषद के पूर्व उपसभापति कपिल जैन द्वारा किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. मथुरिया ने ई-प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार जताया। भाजपा शहर मंडल प्रवक्ता धनेश शर्मा ने बताया कि 25 सितम्बर 2021 तक प्रत्येक शनिवार को भिन्न-भिन्न विषयों को शामिल कर यह ई-प्रशिक्षण कार्यक्रम संगठन के राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला, बूथ स्तर तक विभिन्न सत्रों के रूप में मुख्य वक्ताओं के मार्गदर्शन के रूप मे चलेगा। कार्यक्रम के दौरान गंगापुरसिटी भाजपा की ओर से जिला उपाध्यक्ष रामसिंह खटाना, जिला महामंत्री मनोज बंसल, भाजयुमो जिला संयोजक उदय गुर्ज, तलावड़ा मण्डल अध्यक्ष पुखराज सलेमपुर, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष सवाईसिंह, वजीरपुर मण्डल अध्यक्ष मुकेश सोनी, शहर महामंत्री मिथलेश व्यास, धनेश शर्मा, जमनालाल वैष्णव, एडवोकेट नवीन शर्मा, पार्षद सावत्री शर्मा, अतुल शर्मा आदि कार्यकर्ता ऑनलाइन उपस्थित रहे।