परिवार नियोजन गतिविधियों पर जोर

करौली. विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े की वर्चुअल शुरुआत वीडियो कॉन्फ्रेंस माध्यम से की गई। जिला स्तर से जिला स्तर से डिप्टी सीएमएचओ (परिवार कल्याण) डॉ. सतीश चंद मीणा, डीपीएम आशुतोष पांडे, आईईसी समन्वयक लाखन सिंह लोधा, एएसओ हजारी लाल माली, परिवार कल्याण सैल से मदन शुक्ला एवं छैल बिहारी तथा यूएनएफपीए से मनीष कुमार मौजूद रहे। डिप्टी सीएमएचओ ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के दौरान परिवार नियोजन गतिविधियों के आयोजन पर जोर दिया एवं परिवार नियोजन के स्थाई और अस्थाई साधनों की पहुंच योग्य दंपत्तियों तक सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने महिला एवं पुरुष नसबंदी शिविरों का प्रचार प्रसार कर अधिकाधिक योग दंपत्तियों को लाभान्वित करने एवं इस पखवाड़े दौरान चिकित्सा संस्थानों पर परिवार नियोजन के साधनों की उपलब्धता बनाने के निर्देश दिए।