नाबालिग की शादी को रूकवाया

सवाई माधोपुर. चाइल्ड लाइन की सूचना पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन, पुलिस व महिला अधिकारिता , बाल अधिकारिता विभाग की संयुक्त टीम ने सूरवाल गांव पहुंच कर नाबालिक की शादी को रूकवाया। साथ ही नाबालिग की मां व मामा को पांबद किया है। बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक श्रृद्धा गौत्तम ने बताया कि चाइल्ड लाइन की टीम ने महिला एवं बाल अधिकारिता के अधिकारियों को सूरवाल में नाबालिग की शादी कार्यक्रम के बारे में सूचना दी। इस पर प्रशासन-पुलिस व सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों ने कार्रवाई की। पुलिस थाना सूरवाल, पटवारी, महिला अधिकारिता की कार्यकर्ता, बाल अधिकारिता की सहायक निदेशक, ग्राम विकास अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आधार कार्ड के आधार पर बालिका की उम्र 16 वर्ष होने पर शादी को रूकवाया तथा मौके पर आई बारात को वापस भिजवाया।