-बैठक में जिला कलक्टर ने दिए निर्देश
गंगापुर सिटी। निर्वाचन विभाग जयपुर के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2023 की सफल क्रियान्विति सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया की अध्यक्षता में सोमवार को आदर्श आचार संहिता की क्रियान्विति से सम्बन्धित तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में विधानसभा चुनाव 2023 को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराना हम सब की प्रशासनिक एवं नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों निर्देशित करते हुए कहा कि विधान सभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही आदर्श आचार संहिता लागू की जाती है।
ऐसे में सभी संबंधित अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आचार संहिता लागू होते ही 24, 48 एवं 72 घण्टों के भीतर निष्पादित किए जाने वाले सभी आवश्यक कार्यों को सम्पादित कराते हुए निश्चित समयावधि में निर्धारित प्रपत्रों में भरकर सम्पूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के राजकीय कार्यालयों, भवनों, पुलों आदि स्थानों पर किसी भी राजनीतिक दल का नाम, चुनाव चिन्ह अथवा अन्य कोई प्रचार सामग्री प्रदर्शित न होने दें। उन्होंने कहा कि सरकारी सम्पत्ति का विरूपण 24 घंटे में, सार्वजनिक सम्पत्ति और सार्वजनिक स्थल का विरूपण 48 घंटे में तथा निजी सम्पत्ति का विरूपण 72 घण्टे में हटाने की कार्यवाही कर पालना रिपोर्ट सक्षम स्तर पर भिजवाई जाए।
उन्होंने निर्देशित किया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी भवन, चारदीवारी, पोल, साइन बोर्ड इत्यादि पर लिखे स्लोगन, नारे व अन्य प्रचार-सामग्री युद्ध स्तर पर हटवाए जाएं। साथ ही राजकोष से सरकार की उपलब्धियों के सम्बन्ध में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कोई भी विज्ञापन जारी नहीं किया जाए। वहीं सभी उम्मीदवारों एवं राजनैतिक दलों के निर्वाचन व्यय की प्रभावी मॉनिटरिंग भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कराना भी सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि निर्वाचन से जुड़े सभी प्रकोष्ठ आदर्श आचार संहिता सहित भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान से प्राप्त निर्वाचन से सम्बन्धित आदेशों को गम्भीरता से स्वयं पढ़े और अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी पढऩे के लिए निर्देशित करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी राजकीय कार्मिक किसी भी राजनैतिक पार्टी के नेता या कार्यकर्ता के साथ मंच साझा करते हुए या किसी भी प्रकार से उनका प्रचार-प्रसार करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
विभागों की वेबसाइट्स से फोटो हटवाने के निर्देश
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तुरन्त प्रभाव से विभिन्न विभागों की वेबसाईट्स से मंत्री व राजनैतिक व्यक्तियों के फोटो हटाए जाए। आचार संहिता प्रभावी होने के कारण विकास एवं निर्माण कार्यों से सम्बन्धित कोई भी नवीन कार्य प्रारम्भ नहीं किए जाए। साथ ही विभाग में पूर्व से संचालित एवं नवीन स्वीकृत कार्य जो अभी तक प्रारम्भ नहीं हुए है कि सूची निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के 72 घण्टे की अवधि में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचन विभाग को प्रेषित करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं तहसीलदार सीमा घुणावत सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं वीसी के माध्यम से समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम), सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।