Farmers Protest: किसान आंदोलन में PFI के गुर्गों की एंट्री, खुफिया रिपोर्ट में हुआ खुलासा

पिछले तीन महीने से दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसानों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। केरल के चरमपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के गुर्गे किसान आंदोलन को हिंसक बनाने की कोशिश में है। ऐसे में आंदोलन के दौरान आंदोलन पर निगरानी रखना जरूरी है। खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद एडीजी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में पुलिस अफसरों को निगरानी बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rates: पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर आई ये बड़ी खबर, जानें नए रेट्स

खुफिया इनपुर के अनुसार, पीएफआई के सदस्य किसान बनकर विभिन्न जगहों पर आंदोलन का हिस्सा बन गए हैं। ऐसे में ये लोग आंदोलन को हिंसक बनाने की कोशिश में लगे हैं। खुफिया तंत्र की सूचना के बाद आईबी और स्थानीय प्रशासन चौकन्ना हो गया है। बता दें कि दिल्ली की सीमाओं पर पिछले तीन महीने से किसानों का आंदोलन चल रहा है। कृषि कानूनों को रद्द करने की मांगो को लेकर किसान अड़े हुए हैं।
दिल्ली में 26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद आंदोलन फिर से तेज करने की तैयारी है। की गति धीमी पड़ी थी। वहीं राकेश टिकैत के आंसुओं ने आंदोलन में जान फूंकी। इसके बाद पश्चिमी यूपी से लेकर पंजाब-हरियाणा तक में किसानों की महापंचायतें हो रही है। बता दे कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस को ट्रैक्टर रैली हिंसा, देशभर में चक्काजाम और फिर रेल रोको अभियान के बाद अब किसान संगठन नई रणनीति बनाने में लगे हैं

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US