-फाइनल में फोर्थ अम्पायर का निभाएंगे दायित्व
रविवार का दिन राजस्थान क्रिकेट के लिए खास रहने वाला है। प्रदेश में पहली बार होने वाली राजस्थान प्रीमियर लीग (आरपीएल) की लॉन्चिंग रविवार शाम को जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में होगी। आरपीएल की ओपनिंग के साथ ही गंगापुरसिटी शहर का नाम भी इससे जुड़ जाएगा। गंगापुरसिटी निवासी गजानंद वशिष्ठ इस लीग के ओपनिंग मैच में टीवी अम्पायर की भूमिका निभाते हुए शहर का नाम रोशन करेंगे। वशिष्ठ इस लीग के कुल 19 मैचों में से 10 मैचों में मैदानी अम्पायर, 7 में टीवी अम्पायर और फाइनल मैच में फोर्थ अम्पायर की भूमिका में दिखाई देंगे। इस लीग के 31 अगस्त तक के मुकाबले जोधपुर में तथा शेष मुकाबले जयपुर में खेले जाएंगे।
वशिष्ठ ने बताया कि ओपनिंग सेरेमनी में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के अतिरिक्त फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस, कनिका कपूर और 1983 के विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव भी शामिल होंगे। मैचों का सीधा प्रसारण वन स्पोट्र्स, जिओ सिनेमा, डी डी स्पोट्र्स के अतिरिक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डिश टीवी, टाटा प्ले और जिओ टीवी प्लस पर भी किया जाएगा। गौरतलब है कि वशिष्ठ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, बीसीसीआई के राष्ट्रीय अम्पायरिंग पैनल के सदस्य है तथा राजकीय सेवा में शारीरिक शिक्षक है। वशिष्ठ ने मार्च माह में आयोजित फिल्मी सितारों से सुसज्जित सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में भी इस वर्ष अम्पायरिंग कर शहर का मान बढ़ाया था।