मैं बूढ़ा नहीं हुआ, अभी भी ताकत, कुछ लोगों को सीधा कर सकता हूं: Sharad Pawar

बैलगाड़ी रेसिंग इवेंट में कहा

Sharad Pawar पुणे। नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) का 12 दिसंबर को 83वां जन्मदिन था। इसके चलते हवेली तालुका में 17 दिसंबर को आयोजित बैलगाड़ी रेसिंग इवेंट में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष Sharad Pawar ने कहा कि मैं अभी बूढ़ा नहीं हुआ हूं। मेरे पास अभी भी इतनी ताकत है कि मैं कुछ लोगों को सीधा कर सकता हूं।
पवार ने जन्मदिन की शुभकामनाएं व्यक्त करने आए लोगों से कहा कि आप अक्सर मेरी 83-84 साल की उम्र के बारे में कहते हैं, मैं अभी बूढ़ा नहीं हुआ हूं। पवार ने यह भी कहा कि बैलगाड़ी रेसिंग इवेंट को ओलंपिक में भी शामिल किया जा सकता है।

आपकी उम्र हो गई आशीर्वाद दीजिए…
बांद्रा के भुजबल नॉलेज सिटी में एनसीपी से बगावत करने और डिप्टी सीएम बनने के बाद अजित पवार ने 5 जुलाई 2023 को Sharad Pawar को कहा था कि आपकी उम्र ज्यादा हो गई है। राज्य सरकार के कर्मचारी 58 साल में, केंद्र के 60 साल में और भाजपा में 75 साल में रिटायर्ड हो जाते हैं लेकिन आप 83 साल के हैं।
आपने मुझे सबके सामने विलेन बना दिया है। मेरे दिल में आपके लिए अभी भी सम्मान है। आप एलके अडवाणी, मुरली मनोहर जोशी का उदाहरण देख सकते है, जिन्होंने पार्टी में नई पीढ़ी को आगे बढ़ने का मौका दिया। अब आप आशीर्वाद दीजिए।

भाजपा नेता सहित कई लोगों को बनाया निशाना, 87 फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र सहित कई दस्तावेज बरामद

उत्तरप्रदेश। गोरखपुर में संस्था के नाम पर खुद का सरनेम रखने की जालसाजी कर भाजपा नेता सहित कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी का अनोखा मामला सामने आया है। दो युवकों ने पहले तो फर्जी संस्था बनाई और फिर इसी संस्था के नाम पर स्वयं का सरनेम लगा लिया। इसके बाद इसी सरनेम का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने भाजपा नेता सहित कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी की।
जालसाजों ने गोरखनाथ के पते पर योगी कार्पोरेशन नाम से संस्था का रजिस्ट्रेशन कराया। फिर अपना नाम बदलकर उसके आगे योगी जोड़ लिया। इसके बाद भाजपा और योगी समर्थकों को मैसेज भेजकर, किसी बहाने रुपए मांगते और बाद में फर्जी पहचान पत्र बनाकर भेजते थे।

READ MORE: ROAD ACCIDENT: मिनी ट्रक-रिक्शा भिडंत, एक परिवार के 5 सहित 8 लोगों की मौत

ठगी का शिकार कानपुर के सचंडी के गढ़ी भीमसेन की रहने वाली भाजपा मंडल मंत्री रंजना सिंह भी हुई। उन्होंने कैंट थाने में जालसाजी का केस दर्ज कराया। पुलिस जांच में मामले का भंडाफोड़ हुआ। गोरखनाथ पुलिस ने इस मामले में जालसाज हर्ष चौहान उर्फ योगी हर्षनाथ को गिरफ्तार कर लिया है।
पहले आरोपी की पहचान महराजगंज के थाना पनियारा के केदारनाथ अग्रहरी उर्फ योगी केदारनाथ तथा दूसरे की पहचान गाजियाबाद के हर्ष चौहान उर्फ योगी हर्षनाथ के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 87 फर्जी परिचय पत्र, 87 फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र, 83 फर्जी लेटर पैड, 8 विभिन्न व्यक्तियों के प्रार्थना पत्र, दो मोबाइल फोन, 8 विभिन्न व्यक्तियों के नाम से जारी फर्जी आईडी कार्ड और भाजपा का एक फर्जी परिचय पत्र भी बरामद किया है। इसमें आरोपी केदारनाथ ने खुद को प्रदेश महामंत्री लिखवाया है।