अवैध बजरी खनन के खिलाफ पुलिस की बडी कार्रवाई, 4 डम्पर, 7 ट्रेक्टर और 1 ट्रक जब्त

अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करती पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम।

पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
सवाई माधोपुर।
अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ बडी कार्रवाई करते हुये सवाईमाधोपुर पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने अवैध बजरी से भरे 4 डम्पर, 7 ट्रेक्टर और 1 ट्रक जब्त किये हैं।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि सूरवाल थाना क्षेत्र के झौंपडा गांव में अवैध बजरी खनन की शिकायत के बाद इसका सत्यापन करवाया गया तथा शिकायत सही पाये जाने पर गुरूवार रात को पुलिस, प्रशासन और खान विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारकर बजरी से भरे 3 डम्पर और 1 ट्रक जब्त किए। इसके बाद मानटाउन थाना क्षेत्र में कार्रवाई कर  अवैध बजरी से भरा 1 डम्पर जब्त किया। शुक्रवार शाम करीब 4 बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में पुलिस एवं प्रशासन, खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने झौंपडा छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के तहत उन्होंने झोपडा गांव के निकट बनास नदी के सूखे पेटे में खडे 7 ट्रैक्टर जब्त किये गये। इन सभी में अवैध बजरी भरी हुई थी।
पुलिस एवं प्रशासन की टीम में बौंली एसडीएम संतोष करोल और चौथ का बरवाडा एसडीएम दामोदर सिंह, सूरवाल, बौंली, चौथ का बरवाडा  के थानाधिकारी, पुलिस की जिला विशेष शाखा के प्रभारी तथा खान विभाग के अधिकारी  शामिल रहे। इन सभी की जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह और पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने सराहना तथा हौसला अफजाई की है।
जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध बजरी खनन और परिवहन को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जायेगा। यह कार्रवाई सतत जारी रहेगी। कोई भी व्यक्ति पुलिस, प्रशासन या खान विभाग के अधिकारी को अवैध बजरी खनन और परिवहन की सूचना दे। इसका सत्यापन कर कार्रवाई की जायेगी। शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जायेगा।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार बजरी के अवैध खनन, निर्गमन और परिवहन के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को ही राज्य के मुख्य सचिव डी बी गुप्ता को वीसी के माध्यम से जिला कलेक्टर ने जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान तथा इसके लिये गठित टीमों की जानकारी दी तथा आश्वस्त किया कि इस अभियान को और व्यापक कर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जायेगी।