महत्वपूर्ण खबरें… सवाईमाधोपुर जिले से. 01.12.2021

जिला कलेक्टर ने बामनवास पंचायत समिति के गोठ में आयोजित शिविर का किया निरीक्षण
210 लाभार्थियों को मिले पट्टे, खिले चेहरे
प्रशासन गांव के संग अभियान के शिविरों में लाभार्थियों को हुआ प्रमाण पत्रों का वितरण
समस्याओं का समाधान होने से ग्रामीणों में शिविरों को लेकर रहा उत्साह
बुधवार को 5 पंचायतों में शिविर हुए आयोजित
सवाई माधोपुर।
प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत बुधवार को सवाई माधोपुर की रामपुरा, बौंली की झनून, वजीरपुर की वजीरपुर, बामनवास की गोठ एवं खण्डार की खिदरपुर जादौन ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन हुआ।
जिले में आयोजित इन शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं उनकी टीम ने उपस्थित रहकर लोगों की समस्याएं सुनी तथा प्राप्त परिवादों का यथासंभव मौके पर ही समाधान किया। शिविरों पर अपने आवास के पट्टे, पैंशन स्वीकृति एवं अन्य प्रमाण पत्र प्राप्त कर ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी नजर आई।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने अपरान्ह बामनवास पंचायत समिति के ग्राम पंचायत गोठ पहुंचकर प्रशासन गांव के संग शिविर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी तथा अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। कलेक्टर ने ग्रामीणों को कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को गांवों में भेजकर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया जा रहा हैं। उन्होंने ग्रामीणों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर के बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने ग्रामीणों को विभिन्न योजनाआंे की जानकारी देकर पात्र लोगों को शिविरों में योजनाओं से लाभांवित करने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों द्वारा रास्ते में अतिक्रमण सहित अन्य अतिक्रमण की शिकायत करने पर हटवाने की कार्रवाई का भरोसा दिलाया। कलेक्टर को गोठ गांव के लोगों द्वारा श्मसान भूमि की चारदीवारी की मांग पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी प्रकार पीएचईडी द्वारा पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई नाली की मिट्टी सडक पर छोडे जाने को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने मिट्टी हटवाने के निर्देश दिए। शिविर में कलेक्टर ने 210 आवासीय पट्टों का वितरण किया। इसी प्रकार जॉबकार्ड 106 को दिए गए। शिविर में 260 नामांतकरण, 205 शुद्धि के आवेदन प्रकरणों का निस्तारण किया। तकासमा, रास्ते क्लीयर के 2,आपसी सहमति से बंटवारे के 31 प्रकरण निस्तारित हुए। सीमा ज्ञान के 110 आवेदन प्राप्त हुए, आबादी विस्तार के प्रस्ताव 1, रोडवेज के पास, पैंशन, पालनहार, जॉबकार्ड बनाकर लाभार्थियों को सौंपे। कलेक्टर ने शिविर में लाभार्थियांे को पट्टा वितरण के साथ तीन माह में पट्टे का आवश्यक रूप से पंजीयन करवाने का आग्रह किया। शिविर में कृषि विभाग द्वारा अनुदान पर स्प्रे मशीन एवं अन्य उपकरण तथा योजनाओं के आवेदन प्राप्त किए गए। गोचर भूमि पर वन विभाग द्वारा ट्रेंच खोदे जाने की शिकायत पर कलेक्टर ने सीमाज्ञान करवाने के निर्देश दिए।
शिविरों में पट्टे पाकर लाभार्थियांे के चेेहरे खुशी से चमक गए। इसी प्रकार नामांतकरण, खातों में नाम शुद्धि, रास्तों के प्रकरण तथा सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रकरणों का तत्काल निस्तारण होने से लाभार्थियों के चेहरों पर प्रसन्नता का भाव रहा तथा शिविरों के आयोजन के लिए राजस्थान सरकार का आभार जताते नजर आए। शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा स्वीकृत ट्राई साइकिल एवं कृषि विभाग द्वारा स्प्रे मशीन का वितरण भी कलेक्टर ने लाभार्थियों को किया। कलेेक्टर ने ग्रामीणों से अपने आसपास साफ सफाई रखने तथा खुद अतिक्रमण नहीं करने एवं दूसरों को समझाने का आग्रह भी किया। ग्रामीणेां की अन्य समस्याओं को सुनकर मौके पर ही समाधान किया।
जिले की 5 पंचायतों में आयोजित इन शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं उनकी टीम ने उपस्थित रहकर लोगों की समस्याएं सुनी तथा प्राप्त परिवादों का यथासंभव मौके पर ही समाधान किया। शिविरांे में पंचायत द्वारा जारी किए गए पट्टों का वितरण किया। यहां सहमति से खाते के विभाजन का कार्य करने के बाद दस्तावेज भी सौंपा गया। शिविर में पट्टा वितरण, रेकार्ड में नाम शुद्धि, मृदा कार्ड, जॉब कार्ड जारी करने के साथ ही रोडवेज के स्मार्ट कार्ड बनाए गए। इसी प्रकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की टीम ने सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के तहत वृद्धावस्था, विधवा पैंशन के प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया। इसी प्रकार पालनहार योजना के तहत प्राप्त आवेदनों पर स्वीकृति आदेश जारी किए गए। शिविरों में चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा लोगों की बीपी एवं शुगर की जांच की गई। अन्य बीमारियों के लिए मरीजों को निशुल्क दवा उपलब्ध करवाई गई। शिविर में बिजली के बिल में संशोधन, जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने सहित प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया गया। शिविरों में महिलाओं की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन, सीएम एकल नारी सम्मान पेंशन की स्वीकृति जारी की गई। बैंक खाते में मिस मैच होने के कारण सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित रह रहे लाभार्थियों के खाते का संशोधन किया गया। फव्वारा सिंचाई संयत्र और ड्रिप सिंचाई संयत्र के लिए प्राप्त आवेदनों को ऑनलाइन किया गया। खराब पडे हैंडपम्पों की मरम्मत की गई। चिकित्सा विभाग की स्टॉल पर बीपी एवं शूगर जांच की सुविधा का लोगों द्वारा भरपूर लाभ उठाया। शिविर में शिविर प्रभारियों द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में लोगांे को जागरूक किया तथा अधिक से अधिक पंजीयन करवाने की बात कही। अन्य योजनाआंे के बारे में भी लोगों को जानकारी देकर लाभांवित किया।
शिविरों में सेल्फी पॉइंट का रहा क्रेज:- प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत  आयोजित सभी शिविरों में ग्रामीणों में सेल्फी के लिये बडा उत्साह रहा। बडी संख्या में ग्रामीणों ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित सुजस, जन घोषणा पत्र और फ्लैगशिप योजनाओं का फोल्डर प्राप्त किया। जिन लोगों के शिविर में मौके पर काम हो गये, लगभग सभी ने सीएम सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली। इस प्वांइट पर क्यू आर कोड भी दर्शित है। स्कैनर एप पर इस कोड को स्कैन करने पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को टैग कर अपलोड कर सकते हैं।

प्रशासन गांव के संग अभियान के गोठ शिविर में लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, ट्राईसाइकिल का वितरण करते कलेक्टर।

प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरूवार को
4 ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर
सवाई माधोपुर।
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरूवार को जिले की 4 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन होगा। एडीएम सवाई माधोपुर ने बताया कि गुरूवार को सवाई माधोपुर की ओलवाडा, चौथ का बरवाड़ा की आदलवाड़ा कलां, गंगापुर सिटी की अहमदपुर एवं बामनवास की मोरपा ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन होगा।
इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद सवाई माधोपुर के वार्ड नंबर 29 से वार्ड नम्बर 34 के लिए पुरानी निजामत शहर में तथा नगर परिषद गंगापुर सिटी के वार्ड संख्या 33 से 38 के लिए हायर सैकेण्डरी पार्क, गंगापुर सिटी में आयोजित होगा।

कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा
जागरूकता रथ को किया रवाना
सवाई माधोपुर।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार एवं जागरूकता रथों को जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बुधवार को सिविल लाइन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार रथ को रवानगी से पूर्व कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों से जागरूकता एवं प्रचार रथों के कार्यक्रम के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जागरूकता रथ गांव गांव जाकर लोगों को प्रधानमंत्री फसल बीमा के संबंध में जानकारी देकर जागरूक करेंगे।
रथों को रवानगी के समय उप निदेशक कृषि रामराज मीना, सहायक निदेशक उद्यान चंद्रप्रकाश बडाया, डॉ. हेमराज मीना, प्रगतिशील किसान एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते कलेक्टर।

आईटीआई में लिए जाएंगे अतिथि अनुदेशक
 4 दिसंबर को मूल दस्तावेज एवं बायोडेटा के साथ हो सकते है उपस्थित
सवाई माधोपुर।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सवाई माधोपुर में विभिन्न व्यवसायों के छात्रों को प्रशिक्षण देने के लिए अतिथि अनुदेशक लिए जाएंगे। इसके लिए इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी 4 दिसंबर को अपने मूल दस्तावेजों व बायोडेटा के साथ संस्थान में सुबह 11 बजे उपस्थित हो सकते है।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सवाई माधोपुर के अधीक्षक ने बताया कि अतिथि अनुदेशक इलेक्ट्रीशियन, रेफ्रीजरेशन एण्ड एयर कण्डीशनिंग, स्टेनोग्राफी (हिन्दी) एम्प्लॉयबिटी स्किल, इंजीनियरिंग ड्राईग, वर्कशॉप, केल्कुलेशन एण्ड साइंस व्यवसाय में लिए जाएंगे।
इसके लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित ब्रान्च मंे डिग्री एवं अनुभव 1 वर्ष या डिप्लोमा एवं अनुभव 2 वर्ष या आई.टी.आई. (एनसीवीटी) उत्तीर्ण तीन वर्ष का अनुभव आवश्यक है।
संस्थान के अधीक्षक ने बताया कि अभ्यर्थी का चयन संस्थान स्तर पर गठित कमेटी के निर्णयानुसार किया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थी को एक लिखित एवं प्रायोगिक परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। सी.टी.आई. प्रशिक्षित एवं सेवानिवृत्त औद्योगिक कर्मचारियों को पैनल तैयार करने में प्राथमिकता दी जाएगी। चयनित अनुदेशकों को आवंटित सैंद्धांतिक कक्षा के लिए 270 रूपए एवं प्रायोगिक कार्य के लिए 80 रूपए प्रतिघंटा एवं अधिकतम 14 हजार रूपए प्रतिमाह मानदेय देय होगा।

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना गजानन्द रैगर के लिये बनी वरदान
सवाई माधोपुर।
चौथ का बरवाड़ा निवासी गजानन्द रैगर के लिये मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना वरदान साबित हुई। गजानन्द रैगर ने जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र सवाई माधोपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना में बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, चौथ का बरवाड़ा से एक लाख पचास हजार रूपए का ऋण लेकर जूती बनाने का व्यवसाय शुरू किया। यह व्यवसाय काफी सफल रहा और वर्तमान में गजानन्द रैगर को जूती बनाने के व्यवसाय से 20 हजार रूपये प्रति माह की आय हो रही है। जिससे उसकी आर्थिक स्थिति भी पहले से अच्छी हो गई है। गजानन्द रैगर ने इस व्यवसाय को स्थापित करवाने में सहयोग करने के लिए में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र सवाई माधोपुर तथा बैंक का आभार प्रकट किया।

स्वरोजगार के लिये ऑनलाईन ऋण आवेदन आमंत्रित
सवाई माधोपुर।
परियोजना प्रबन्धक, राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति विŸा एवं विकास सहकारी निगम लि0 सवाई माधोपुर द्वारा जिले में विŸाीय वर्ष 2021-22 में अनुसूचित जाति/जनजाति/सफाई कर्मी/अन्य पिछड़ावर्ग व दिव्यांग वर्ग के व्यक्तियों को स्वरोजगार के लिए 31 दिसंबर तक ऑनलाईन ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
परियोजना प्रबन्धक अनुजा निगम सवाई माधोपुर सुनील कुमार गर्ग ने बताया कि पात्र आशार्थी ऋण के लिये अपनी एसएसओ आईडी/ई-मित्र से अनुजा निगम पोर्टल पर 31 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि उक्त सभी योजना में आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र अथवा बीपीएल होने पर राशन कार्ड एवं वाहन के लिये ड्राईविंग लाईसेन्स आदि दस्तावेज आवश्यक है।

जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 3 दिसंबर को
सवाई माधोपुर।
जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में 3 दिसंबर को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में होगी। बैठक में समिति के समक्ष दर्ज प्रकरणों पर सुनवाई के साथ ही जनसुनवाई भी की जाएगी। एडीएम ने समिति की बैठक में संबंधित को नियत समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

आधार नामांकन ऑपरेटर ऑन बोर्डिंग हेतु आईडी के लिए आवेदन 15 दिसंबर तक मांगे
सवाई माधोपुर।
सवाई माधोपुर की पंचायत समिति/नगरीय क्षेत्रों में आधार नामांकन एवं अद्यतन का कार्य करने हेतु रजिस्ट्रार (सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग) के अधीन नामांकन एजेंसी(राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड) द्वारा प्रत्येक केन्द्र पर एक ऑपरेटर को यूआईडीएआई नई दिल्ली से आधार (पंजीकरण एवं अपडेट) विनियम 2016 अनुसार कार्य हेतु आईडी/क्रिडेंशियल जारी कराया जाना भी प्रस्तावित है। एसीपी सूचना एवं प्रोद्योगिकी पंकज कुमार ने बताया कि जो भी पात्र व्यक्ति नामांकन ऑपरेटर के रूप में यूआईडीएआई नई दिल्ली एवं सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, राजस्थान द्वारा निर्धारित निर्बन्धनों एवं शर्ताे के अनुसार कार्य करने का इच्छुक है वह निर्धारित प्रपत्र में 15 दिसंबर को समय सायं 5 बजे तक ऑफलाईन आवेदन जिला कार्यालय, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, कलेक्ट्रेट परिसर, सवाई माधोपुर अथवा संबंधित ब्लॉक कार्यालय, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग में जमा करवा सकता है। आवेदन पत्र, पात्रता एवं अधिक जानकारी जिले की वेबसाईट www.sawaimadhopur.rajasthan.gov.in पर देखी एवं डाउनलोड की जा सकती है।

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अधिवक्तागण की ली बैठक
सवाई माधोपुर।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर के तत्वाधान में 11 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्यालय सहित समस्त तालुकाओं पर किया जाना है।  राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बुधवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्वेता गुप्ता ने अधिवक्तागण के साथ बैठक का आयोजन किया।
श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बैठक में उपस्थित अधिवक्तागण को बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक/फौजदारी, दीवानी, 138 एन.आई. एक्ट के अन्तर्गत चैक अनादरण मामले, पारिवारिक/वैवाहिक मामले, पानी-बिजली के मामले, बैंक रिकवरी मामले, मोटर दुर्घटना क्लेम संबंधी मामले एवं प्रिलिटिगेशन स्तर के बैंक, जल, विद्युत, लोक सफाई एवं स्वच्छता, टेलीफोन बिल, परिवहन सेवा दोष संबंधी मामले, बीमा सेवा दोष संबंधी मामले, अस्पताल एवं औषधालय सेवा दोष संबंधी मामलों का आपसी समझाईश एवं राजीनामा के माध्यम से निस्तारण किया जाना है।
उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिवक्तागण को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक राजीनामा करवाने, काउंसलिंग हेतु प्रकरणों को रैफर करवाने, पक्षकारान को राष्ट्रीय लोक अदालत का महत्व बताने तथा आमजन में राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर उमाशंकर शर्मा अध्यक्ष अभिभाषक संघ सवाई माधोपुर, मुकेश तेहरिया, मोहम्मद अकरम, घनश्याम योगी, हरिमोहन जायसवाल, अभय कुमार गुप्ता, दानिश खान एवं मोहम्मद इमरान खान आदि अधिवक्तागण उपस्थित थे।

अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर लोक अदालत के संबंध में प्रेरित करती विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव।