खुशी और चैरिटी के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

गंगापुर सिटी। लॉयन्स क्लब सार्थक ने देसाई पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया। स्वतंत्रता और शिक्षा की भावना को साझा करते हुए देसाई पब्लिक स्कूल के सभी ज़रूरतमंद बच्चों को लॉयन आनन्द गोयल व लॉयन अर्चना गर्ग की ओर से स्टेशनरी वितरित की। लॉयन अनिल गोयल व लॉयन आनन्द गोयल की ओर से बच्चों को मिठाई वितरित की। इस मौके पर लॉयन सदस्य अर्चना गर्ग का जन्मदिन भी मनाया गया। सामुदायिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम में लॉयन्स क्लब सार्थक ने सेवा और दान गतिविधियों के लिए देसाई पब्लिक स्कूल को गोद लेने की घोषणा की। हमारे इस सेवा प्रकल्प की पहल से डीपी स्कूल के जरूरतमंद बच्चों को सीधा लाभ होगा। कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक हरिकेश बैरवा, क्लब अध्यक्ष डॉ. मुकेश गर्ग, कोषाध्यक्ष मयंक शर्मा, संयोजक आनन्द गोयल, एचडीएफसी बैंक मैनेजर प्रतीक अवस्थी ने अतिथियों की भूमिका निभाई।

इस मौके पर लॉयन डॉ. गर्ग ने समुदाय की सेवा करने के लिए क्लब की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। अपनी सेवा परियोजनाओं के माध्यम से सीधे सहायता करने के प्रति उनके समर्पण पर जोर दिया। इस अवसर पर डॉ. संतोष भण्डारी, भूपेश गर्ग, अनुराग गुप्ता, डॉ. के. के. वैष्णव, डॉ. राजेश गर्ग, अमन वर्मा, समीर विश्वास, पवन गुप्ता, राजेश मंगल, रेखा गर्ग, मधु भण्डारी सहित क्लब के अनेक सदस्य मौजूद थे।

इसके पश्चात् गर्ग हॉस्पिटल में भी ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया।