जन समस्याओं का अधिकारी तत्परता से करें निस्तारण: एडीएम

-जिला स्तरीय प्रथम जनसुनवाई में 31 प्रकरण हुए प्राप्त

-कई प्रकरणों का तत्काल निस्तारण कर परिवादियों को प्रदान की राहत

गंगापुरसिटी जिला अस्तित्व में आने के बाद गुरुवार को जिला स्तरीय प्रथम जनसुनवाई पंचायत समिति सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने संवेदनशीलता के साथ आम नागरिकों की समस्याओं को सुना। साथ ही समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किए। वहीं कई प्रकरणों में तत्परता से कार्रवाई कर परिवादियों को राहत प्रदान की गई। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों से जुड़े 31 प्रकरण प्राप्त हुए। इनमें खाद्य सुरक्षा, स्मार्ट फोन योजना, रास्ता सम्बन्धी, अन्नपूर्णा योजना, अतिक्रमण आदि से सम्बन्धित प्रकरण शामिल थे। एडीएम मीना ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनता की परिवेदनाओं को संवेदनशीलता के साथ सुन कर तत्परता से निस्तारण करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि आज की जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों की आगामी जनसुनवाई में पुनरावृति न हो। दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद, तलावड़ा तहसीलदार संतोष शर्मा, गंगापुरसिटी नायब तहसीलदार मुकेश शर्मा सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं विकास अधिकारी उपस्थित थे।