मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से राज्य में 153 सड़कों का किया लोकार्पण व शिलान्यास

-सड़कों की 4817 करोड़ की है लागत

-गंगापुरसिटी जिले में 73 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत की दो सड़कों का शिलान्यास

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को सीएम आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राज्य में 4817 करोड़ की लागत के 153 सड़क कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने गंगापुरसिटी जिले 73 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत की दो सड़क निर्माण कार्य का वीसी के माध्यम से शिलान्यास किया। वीसी के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में राज्य भर से जुड़े अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2030 तक प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने का संकल्प लिया है। मजबूत सड़क तंत्र से मिशन-2030 का मार्ग प्रशस्त होगा। बीते साढ़े चार साल में सड़क विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों के गांव-ढाणियां सुरक्षित और सुगम सड़क तंत्र से जुड़ रहे हैं, इससे आमजन को रोजगार मिला है और उनकी आय में वृद्धि हुई है। गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार दुर्घटना रहित सुरक्षित और सुगम सफर के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण सड़कों का जाल बिछा रही है। इससे निवेशकों के लिए एक सकारात्मक माहौल बना है।

विकास को मिलेगी गति

सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव ने बताया कि 4817 करोड़ रुपए की लागत से 153 सड़क विकास कार्यों के लोकार्पण तथा शिलान्यास से प्रदेश में विकास को एक नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि बजट 2023-24 में 16 हजार 123 करोड़ रुपए की लागत से 23 हजार किमी सड़कों का निर्माण और सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अभी तक 33 हजार 440 करोड़ रुपए की लागत से 66 हजार किमी सड़कों का विकास हुआ है। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने कहा कि इतने कम समय में बजट घोषणाओं की क्रियान्विति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता तथा विभिन्न विभागों के प्रभावी समन्वय से ही संभव हो पाई है। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोरा, प्रमुख शासन सचिव पीडब्ल्यूडी वैभव गालरिया, सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव संजीव माथुर तथा वीसी के माध्यम से सभी जिलों से मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधिगण, जिला कलक्टर एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी व आमजन जुड़े।

जिले में यह हुए कार्य-विधायक रामकेश मीना

विधायक रामकेश मीना ने बताया की जिले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 2023-24 में घोषित बजट घोषणा की क्रियान्विति के क्रम में 18.50 करोड़ की लागत से 12 किमी की मीनापाड़ा से नारायणपुर-टटवाड़ा-सपोटरा सड़क का चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य एवं 55 करोड़ की लागत से 59 किमी की गदका की चौकी से वाया परीता,वजीरपुर, पिलोदा, सोप, बागोर, गढख़ेड़ा, रायसना, लालसर रोड का शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री ने प्रदेश को विकास के पथ पर देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने का संकल्प लिया है, उसी प्रकार हमें भी अपने जिले को विकास के पथ पर राज्य के अग्रणी जिलों में कायम करना है। उन्होंने सार्वजनिक विभाग के अधिकारियों को रिकॉर्ड समय में कार्य पूर्ण करने पर बधाई देते हुए निर्देशित किया कि जिले में जो भी विकास कार्य पूर्ण होते जाएं, उन्हें शीघ्र जिलेवासियों को सुपुर्द करने की कार्रवाई करे।