अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस: वर्चुअल माध्यम से वेबिनार, संगोष्ठी, व्याख्यान एवं योगाभ्यास कार्यक्रमों का होगा आयोजन

योग दिवस की थीम “योग के साथ रहो, घर पर रहो” होगी
Sawai Madhopur News: कोरोना को देखते हुये अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस, 21 जून पर “योग के साथ रहो, घर पर रहो” की थीम पर घर पर ही योग करवाया जायेगा।
आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक के डॉ. कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि 21 जून को घर पर ही अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिये जारी दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार से सोशल मीडिया, डिजिटल, वर्चुअल और इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म पर अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के लिये वर्चुअल वेबिनार, संवाद, संगोष्ठी, व्याख्यान एवं योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
इसके तहत 18 जून को वर्चुअल माध्यम से सुबह सात बजे से पौने आठ बजे तक योग का पूर्वाभ्यास होगा। इसी दिन सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग द्वारा योग विषय पर वर्चुअल ऑनलाइन व्याख्यान/संगोष्ठी का आयोजन जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के मुख्य आतिथ्य में दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक किया जायेगा। मुख्य वक्ता आयुर्वेद विभाग सेे रिटायर्ड अतिरिक्त निदेशक डॉ. बृज वल्लभ शर्मा दैनिक जीवन में योग की उपयोगिता बतायेंगे।
वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम लाल गौतम पोस्ट कोविड एवं योग के बारे में बतायेंगे। वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. वल्लभ गौतम योग पोस्ट कोविड स्थिति में योग का महत्व, पंचकर्म केन्द्र, सवाई माधोपुर के चिकित्साधिकारी डॉ. बालकृष्ण शर्मा स्वस्थ जीवन शैली एवं स्वस्थ वृत के बारे में जानकारी देंगे। इस कार्यक्रम में समस्त आयुर्वेद विभाग के समस्त हैल्थ वर्कर्स भाग लेंगे।
21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रातः 7 से प्रातः पौने आठ बजे तक वर्चुअल माध्यम से “योग के साथ रहो, घर पर रहो” थीम पर घर-घर योगाभ्यास किया जायेगा।