सवाईमाधोपुर (अभिनव अग्रवाल)। रक्षा बंधन के पावन पर्व पर टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने शहर के सौरती बाजार धर्मशाला में पहुंचकर दिव्यांग बहनों से राखी बंधवाई व 1100 -1100 के लिफाफे भेंट किये। वहीं इससे पूर्व सांसद ने शिवाड़ मंदिर में श्री घुश्मेश्वर द्वादशवां ज्योतिर्लिंग शिवालय की पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
इसी प्रकार निवाई में दिव्यांगों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया। उन्होंने वहां पधारी हुई सभी दिव्यांग बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाया और उन्हें साड़ी व नकद राशि भेंट की। वहीं उन्होंने दिव्यांग भाइयों और वृद्धजनों से भी राखी बंधवाई और प्रत्येक को धोती-कुर्ते का कपड़ा और नगद राशि भेंट कर, माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर, रक्षाबंधन के त्योहार की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम में सांसद जौनापुरिया के साथ निवाई नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमारी शर्मा, जिला महामंत्री प्रभू बाडोलिया, जिला मंत्री हेमराज सोनी, पार्षद रतनदीप गुर्जर, पूर्व जिला परिषद सदस्या ममता चौधरी, हेमराज स्वर्णकार, कार्यकर्तागण आदि मौजूद थे।
इसके पश्चात् सांसद जौनापुरिया ने उनियारा में दिव्यांगों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया। उन्होंने वहां पधारी हुई सभी दिव्यांग बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाया और उन्हें साड़ी व नकद राशि भेंट की। वहीं उन्होंने दिव्यांग भाइयों और वृद्धजनों से भी राखी बंधवाई और प्रत्येक को धोती- कुर्ते का कपड़ा भेंट कर माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर, रक्षाबंधन के त्योहार की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम में सांसद जौनापुरिया के साथ उनियारा नगरपालिका अध्यक्ष राकेश बढ़ाया, मण्डल अध्यक्ष नमो गौतम, कार्यकर्तागण आदि मौजूद थे।